फतेहपुर : जर्जर सड़कों को लेकर सपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

जिले की जर्जर सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।

जिले की जर्जर सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। अपनी मांगों को लेकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने कड़े रुख में जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की। मांगे न पूरी होने पर आगे व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान उनके द्वारा कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए मास्क, हैंड सैनिटाइजर आदि का उपयोग किया गया।

ये भी पढ़ें – ये हैं देश की टॉप टेन लिस्ट में शुमार सबसे खूबसूरत ‘दबंग आईपीएस महिला ऑफिसर’

बता दें जिले में जर्जर सड़कों की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गड्ढा मुक्त सड़के होने के दावे करती है, लेकिन खराब सड़कों की वजह से जिले में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है। कई बार तो भयानक दुर्घटनाओं के चलते लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं।

जिले की राधानगर से लेकर नउवाबाग रोड का जिक्र करते हुए जल्द ही उसके मरम्मतीकरण की मांग रखी । इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर ओवर लोड वाहनों को निकालने का आरोप भी लगाया। उनके द्वारा पुलिस पर ओवरलोड वाहनों पर कोई भी कार्रवाई न करने और इनकी मौजूदगी में वाहनों को निकालने का आरोप लगाया गया। साथ ही यह मांग रखी गई, कि यदि जल्द ही इन सभी व्यवस्थाओं पर सुधार नहीं होता तो पुनः प्रदर्शन किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिले की जर्जर सड़कों को लेकर हम लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में हमने जिले की सड़कों के मरम्मत और ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाए जाने की मांग की है। यदि इस पर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो हम लोग आगे चलकर शांतिपूर्वक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें।

Report – Bhupendra Singh Chauhan

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button