फतेहपुर : भाजपा के मण्डल अध्यक्ष का भड़काऊ बयान हुआ Viral…

फतेहपुर में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फतेहपुर में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है भाजपा मण्डल अध्यक्ष सामाजिक सदभावना और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए बेहद ही भड़काऊ भाषण दिया है। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई मामले में कोई कार्यवाई नही की है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ :  ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर ‘योगी सरकार’ ने लिया ये बड़ा फैसला

जानकारी के लिए बतादे कि जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला यह वीडियो खागा कस्बा स्थित एक बीजेपी नेता के गेस्ट हाउस में आयोजित मण्डल शिविर कार्यक्रम है। जहाँ दो दिवसीय भाजपा मण्डल पशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से भड़काऊ भाषण दिया है।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने अपने भाषण में कहा कि देश में चल रहे आतंकवाद और मदरसों के अंदर हिंदुस्तान और सनातन धर्म के खिलाफ शिक्षा दी जाती है। आने वाले समय में यह निश्चित रूप से भारत के लिए खतरा होने वाला है। इन मदरसों को बंद होना चाहिए। भाजपा मण्डल अध्यक्ष इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि ‘काट देंगे तुम्हारी ज़बान और बंद हो जाएगी इस देश से आजान’ औकात में आ जाओ वरना मिटा देंगे अल्लाहो अकबर लेने वालों का नाम’ केे साथ भड़काऊ भाषण देकर तालियां बटोरते रहे।

दोआबा की पावन धरती फतेहपुर में गंगा-जमुनी तहज़ीब और एकता की मिसाल की आबो हवा में जहर घोलने वाला भड़काऊ बयान सामने आने के बाद भी पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस अधिकारी मीडिया के किसी भी सवालो का जवाब देने से साफ बच रहे है। लिहाज़ा मामला सत्ता से जुड़े होने के चलते आलाधिकारी भी भड़काऊ भाषण देने वाले इस नेता खिलाफ कार्यवाई की हिम्मत नही जुटा पा रहें है। वहीं मामले में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है। और पुलिस ने कानून कार्यवाई की मांग की गई है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button