फ़तेहपुर: मासूम से दरिंदगी के 24 घंटे बाद ही फिर तीन बेटियों से रेप का प्रयास और छेड़खानी, पुलिस कप्तान से नही संभल रही जिले की कानून व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में 72 घंटे के भीतर तीन नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना हुसैनगंज और किशनपुर थाना इलाके की है.

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में 72 घंटे के भीतर तीन नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना हुसैनगंज और किशनपुर थाना इलाके की है. तीनो मामलो में पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है. सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो मामलो में अब तक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीसरे मामले के आरोपी की तलाश की जा रही है.

 

फ़तेहपुर में कक्षा पांच की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास की पहली वारदात किशनपुर थाना इलाके से सामने आई है, जहाँ शनिवार की सुबह कक्षा पांच की छात्रा से पड़ोसी युवक ने रेप का प्रयास किया. परिजनों का आरोप है कि जब मासूम शौच के लिए खेतो की तरफ गई हुई थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे युवक ने उसे धर दबोचा और फिर खेतो की तरफ खींच ले गया, जहाँ उसके साथ जोर ज़बरदस्ती करने लगा. जब पीड़ित छात्रा ने शोर मचाया तो पास के खेत में गोबर का कंडा पाथ रही महिला मौके पर पहुंची. जिसके बाद आरोपी युवक मौका-ए वारदात से फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में परिजनों के शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जिले में कक्षा 9 की छात्रा से छेड़खानी की दूसरी वारदात भी सामने आई है. यह मामला हुसैनगंज थाना इलाके का है, जहाँ शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से मनचले ने सरेराह छेड़खानी किया. मनचले की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा घर पहुंची और पूरी घटना अपने परिजनों से बताई. जिसके बाद परिजन मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे और मनचले के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में भी परिजनों के शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

हुसैनगंज थाना इलाके में छात्रा से छेड़खानी की वारदात को 24 घंटे भी नही बीते थे कि फिर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आ गया. परिजनों के मुताबिक उनकी लड़की शनिवार की शाम खेतो की तरफ शौंच के लिए गई थी. तभी पहले से घात लगाए बैठा युवक उसे जबरन गन्ने की खेत में खींच ले गया और उसके साथ जोर ज़बरदस्ती करने लगा. जब लड़की ने शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में भी पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपी फरार है.

बतादे की जिले में रेप, छेड़खानी और महिला उत्पीड़न के मामलो में लगातार इजाफ़ा हो रहा है. बिंदकी कोतवाली इलाके में 6 साल की मासूम से दरिंदगी की वारदात को 24 घंटे भी नही बीते थे कि फिर 72 घंटो के भीतर तीन मासूम बेटियों से रेप का प्रयास और छेड़खानी का मामला सामने आया है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक बीते दो माह के भीतर जिले में अब तक 20 रेप और 16 छेड़खानी की वारदात सामने आई है.

फ़तेहपुर में रेप, छेड़खानी और महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के खिलाफ गुलाबी गैंग ने भी मोर्चा खोल रखा है. बिंदकी कोतवाली का घेराव करने पहुंची गुलाबी गैंग की महिलाओं ने जमकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. गुलाबी गैंग की अध्यक्षा हेमलता पटेल ने कहा कि जिले मे बहन-बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नही है. आये दिन रेप, छेड़खानी और महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे है. अधिकांश मामलों में जब पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचती हैं तो पुलिस उन्हें डांटकर भगा देती है.

गुलाबी गैंग की अध्यक्षा हेमलता पटेल ने बीजेपी सरकार के नारो पर भी सवाल करते हुए कहा कि “जब बचेंगी बेटियां तभी तो पढ़ेंगी बेटियां” उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को बद से बत्तर बताया है और कहा कि पुलिस ऐसे मामलों को दबाने के लिए पीड़ित परिवार पर भी दबाव बनाती है, जब मामला मीडिया में आता है तो फिर अपनी गर्दन बचाने के लिए हरकत में आती है. हेमलता पटेल ने महामहिम रज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसएचओ को सौंपते हुए जिले की कानून व्यवस्था बेहतर बनाए जाने एवं पीड़ित महिलाओं के मामलों में कार्यवाई और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button