फ़तेहपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना अनुमति बाइक जुलूस निकालने पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई

फ़तेहपुर में तीसरे चरण के होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना अनुमति बाइक जुलूस निकालने पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने पूर्व चेयरमैन व बसपा नेता अनवारुल हक समेत 11 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ धारा 144 व कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

फ़तेहपुर में तीसरे चरण के होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना अनुमति बाइक (bike) जुलूस निकालने पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने पूर्व चेयरमैन व बसपा नेता अनवारुल हक समेत 11 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ धारा 144 व कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पार्क प्रशासन में हड़कंप

मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा का है, जहाँ पूर्व चेयरमैन व बसपा नेता अनवारुल हक अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रशासन से बिना परमीशन लिए बाइक (bike) जुलूस निकालकर भीम आर्मी का समर्थन करने पहुंचे थे। जिसके बाद धारा 144 व कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन का मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

वहीं सीओ बिंदकी योगेंद्र सिंह मलिक के मुताबिक धारा 144 व कोविड प्रोटोकॉल के उलंघन के आरोप में पूर्व चेयरमैन समेत 11 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button