फतेहपुर : जिलाधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन कर रहा बेसहारा बुजुर्ग वृद्धा की देख रेख
फतेहपुर : जिलाधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन कर रहा बेसहारा बुजुर्ग वृद्धा की देख रेख। जिलाधिकारी संजीव सिंह अपने जिले के प्रति बहुत ही सजग हैं। उनकी इसी सजगता के कारण जिले में कोरो ना की रोकथाम करने में सफलता प्राप्त की है। लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर जिले कि बदनामी करने का प्रयास कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रदर्शित हो रहे सैबसी गाँव (मुत्तौर के पास) फ़तेहपुर के प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेते हुए ज़िलाधिकारी संजीव सिंह नेे ज़िला अस्पताल में भर्ती श्रीमती रामप्यारी उर्फ़ भगवती (86) के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
इस प्रकरण में सोशल मीडिया की अफ़वाहों से इतर वास्तव में श्रीमती भगवती दिनांक 01/05/2020 से पीएचसी-असोथर के सन्दर्भ के पश्चात ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं तथा उनका फिज़ीशियन के द्वारा समुचित इलाज़ किया जा रहा है।
• मुख्य चिकित्सा अधिकार के अनुसार श्रीमती भगवती वृद्धावस्था से संबंधित डिमेंशिया एवं ट्यूबक्यूलोसिस Dimentia, Ischaemia heart disease (Age related) with Bilateral Pulmonary Extensive Infiltration (cause- Pulmonary Tuberculosis) की अति गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इनकी उम्र अधिक होने के कारण सुधार की प्रगति भी अत्यंत धीमी है।
श्रीमती रामप्यारी के तीन पुत्र हैं, जिनमें एक पुत्र बाँदा तथा एक पुत्र कानपुर नगर में कई वर्षों से सपरिवार प्राइवेट नौकरी करते हैं। एक पुत्र धनाव ( 32 वर्ष) दिव्यांग है तथा अपनी माता के साथ गांव में रहता है।
श्रीमती भगवती एवं उनके पुत्र धनाव को पूर्व से निम्नलिखित सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है…
• धनाव के नाम अंत्योदय राशन कार्ड संख्या – 217220717725 बना हुआ है,जिस पर नियमत: परिवार को प्रतिमाह 20 किलो गेहूण तथा 15 किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।
• विगत माह की भाँति इस माह दिनांक 01/05/2020 को भी इन्हें नियामत: नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।
•पुत्र धनाव को भी दिव्यांग पेंशन (संख्या- 31431000721) पूर्व से ही नियमित प्राप्त हो रही है।
• श्रीमती भगवती को वृद्धावस्था पेंशन भी (संख्या- 128570943) पूर्व से ही प्राप्त हो रही है।
• श्रीमती भगवती को पूर्व में इंदिरा आवास भी प्राप्त है।
इनके पुत्र धनाव का नाम आवास हेतु “आवास प्लस” की सूची में (आईडी संख्या- 128570943 के साथ) सम्मिलित है। “आवास प्लस” के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त होने पर धनाव को भी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
• ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत इनके परिवार को 12,000 रुपये का एक यूनिट शौचालय वर्ष 2019- 20 में बनवाया गया। शौचालय हेतु यह धनराशि धनाव को उपलब्ध कराई गई थी।
अतएव प्रशासन द्वारा श्रीमती भगवती एवं उनके पुत्र धनाव को आवश्यक सरकारी सहायता योजनाओं एवं खाद्यान्न का लाभ पूर्व से ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :