फ़तेहपुर: पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान 6 डकैतों को किया गिरफ्तार
फ़तेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का मुख्य सरगना पप्पू यादव समेत 4 डकैत मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने डकैतों के पास से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, कैश व तीन अवैध असलहा भी बरामद किया है।
फ़तेहपुर पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) के दौरान 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का मुख्य सरगना पप्पू यादव समेत 4 डकैत मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने डकैतों के पास से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, कैश व तीन अवैध असलहा भी बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर एसओजी और मलवा पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी
जानकारी के मुताबिक मलवा थाना क्षेत्र के आदमपुर मौहरी बाग में डकैतों का गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। तभी मुखबिर की सूचना पर एसओजी और मलवा पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी किया।
ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर…..
सरगना पप्पू यादव समेत 4 डकैत मौके से फरार
इस दौरान डकैतों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाई किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके से गिरोह के 6 शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरा का फायदा उठाते हुए गिरोह का मुख्य सरगना पप्पू यादव समेत 4 डकैत मौके से फरार हो गए।
एसपी ने फरार हुए सरगना पप्पू यादव के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पकड़े गए डकैतों का गिरोह इलाके में लूट डकैती की वारदात को अंजाम देता था। इनके पास से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, कैश व तीन अवैध असलहा भी बरामद किया गया है। डकैतों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
अर्जित की गई संपत्ति को जब्त
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा रहा है। फरार चल रहे डकैतों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाई कर अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :