प्रतापगढ़ : बिना जमीन की जैविक खेती जनपद में बना चर्चा का विषय

यूपी के प्रतापगढ़ में अब किसानों में खेती के कल्चर बदल रहा है।बिना जमीन के भी लोग अब अपने छतों पर जैविक खेती कर ताज़ी सब्जियां उगा रहे है,एक परिवार का गॉर्डन किचन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है,

यूपी के प्रतापगढ़ में अब किसानों में खेती के कल्चर (Farming culture) बदल रहा है।बिना जमीन के भी लोग अब अपने छतों पर जैविक खेती कर ताज़ी सब्जियां उगा रहे है,एक परिवार का गॉर्डन किचन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

ताज़ा मामला शहर के चिलबिला वार्ड का है जहां की सभासद सुमन शर्मा उनके तीन होनहार बच्चे ने किचन गार्डन का सपना साकार कराते हुए ताज़ी सब्जियां उगाकर खाने में उंसका उपयोग भी करने लगे है,

रोजगार से लेकर कालेज तक लगभग ठप था

आज कल प्रदेश मे रासायनिक खाद्य व कीटनाशकों से भरपूर सुंदर आकर्षण सब्जियां मार्केट और बाज़ारो में मिलती है,ऐसे में घर मे जैविक खाद में उगाई गयी सब्जियां स्वास्थ्य वर्धक होती है,कोरोना संकट काल मे पूरे देश मे लॉकडाउन था,रोजगार से लेकर कालेज तक लगभग ठप था।

पहले तो छत में पक्की दीवाल से कयरिया तैयार की गई

इसी दौरान शहर के चिलबिला की रहने वाली सभासद सुमन शर्मा के दो बेटियों के दिमाग मे यह ख्याल आया कि क्यों ना हम खाली समय का उपभोग करते हुए छत पर किचन गार्डन का निर्माण किया जाए,इसी क्रम में BCA की छात्रा खुश्बू ,एमए की छात्रा राधा शर्मा ने छत पर सब्जी उगाने की पहल और मेहनत करना शुरू किया,पहले तो छत में पक्की दीवाल से कयरिया तैयार की गई।

,फिर किचन गार्डन में पालक,बैगन,गोभी,मिर्च,कद्दू,लौकी मूली समेत तमाम सब्जी बो कर उगाई गयी,जैविक युक्त सब्जियों का सेवन पूरा परिवार करता है,सब्जियां अधिक होने पर घर आने वाले अतिथियों को गिफ्ट के रूप में भी दी जाती है,पर्यावरण के लिहाज से भी छत पर हरा-भरा है।

खेत के बिना भी सब्जियां आप अपने खाने के लिए बड़े आसानी से उगा सकते है

लॉकडाउन के दौरान का समय भी जैविक सब्जियों की देख-रेख में कट गया,बाजार की केमिकल युक्त सब्जियां से भी निजात मिल रही है,वही सभासद सुमन शर्मा के पति दिनेश शर्मा यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के प्रतिनिधि भी है,वही MA की छात्रा राधा शर्मा का कहना है कोरोना काल मे यह आईडिया बैठे -बैठे दिमाग मे आया,खेत के बिना भी सब्जियां आप अपने खाने के लिए बड़े आसानी से उगा सकते है,

Related Articles

Back to top button