72 घंटे में किसानों को धान खरीद का भुगतान होगा- योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हितों को सरकार के लिए सर्वोपरि बताते हुए साफ किया है कि धान की खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Adityanath) ने किसानों के हितों को सरकार के लिए सर्वोपरि बताते हुए साफ किया है कि धान की खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योगी आदित्यनाथ (Adityanath) नें आगे कहा सभी केंद्रों पर सुगम खरीदारी हो, कोई लापरवाही न हो। साथ ही किसान को 72 घंटे के अंदर भुगतान किया जाए।
इसे भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी ने किया जन संवाद सभा का आयोजन
संभागायुक्त ने धान उपार्जन केंद्र के किसी भी जिले का दौरा कर मौके का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर हुई बैठक में उपार्जन व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि धान की खरीद करने वाली सभी संस्थाएं इस काम को पूरी पारदर्शिता के साथ करें।
कोविड प्रोटोकाल्स का होगा पालन
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में किसानों की सुविधा के लिए कई नवीन पहल की गई है। किसानों को इन प्रयासों का पूरा लाभ उठाना चाहिए। सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जिलों में बने शॉपिंग सेंटरों का नियमित निरीक्षण करें, नोडल अधिकारी पूरी तरह सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की उपेक्षा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :