दिल्ली हिंसा: दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा के खिलाफ FIR दर्ज, भेजा गया नोटिस, लटकी गिरफ्तारी की तलवार!
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान हुई हिंसा के मामले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लक्खा सिधाना (Lakha Sidhana) और पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान हुई हिंसा के मामले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लक्खा सिधाना (Lakha Sidhana) और पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस उपद्रव में दोनों की भूमिका को लेकर जांच कर रही है।
किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के आईटीओ और लाल किला में हुई हिंसा में दीप सिद्धू और लक्खा सदाना पर हिंसा भड़काने का आरोप है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, किसान प्रदर्शन में हुई हिंसा में इन दोनों का सबसे अहम रोल है। दोनों प्रदर्शन से कुछ दिन के लिए गायब हुए थे। बता दें कि आंदोलन के दौरान दोनों काफी एक्टिव थे, हालांकि बाद में दीप सिद्धू को प्रदर्शन से हटाया गया था।
ये भी पढ़ें – रुपयों के लालच में पिता ने अपने ही ‘मासूम’ के साथ किया ये खौफनाक काम, ऐसे हुआ खुलासा
ZEE न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लक्खा सदाना ने सिंघू बॉर्डर की रेज लाइट पर बैठे किसानों के बीच भड़काऊ भाषण भी दिया था और हिंसा के लिए उकसाया था। लक्खा सदाना के खिलाफ पंजाब में पहले से ही 26 मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सिख फॉर जस्टिस संगठन के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) स्पेशल सेल ने UAPA और देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि सिख फॉर जस्टिस को भारत सरकार बैन कर चुकी है। किसान आंदोलन को दौरान सिख फॉर जस्टिस ने लाल किले पर झंडा फहराने का ऐलान किया था। साथ ही झंडा फहराने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें – Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने 37 किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज की FIR, जानें कौन-कौन है शामिल?
राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा को लेकर किसान नेता दर्शन पाल सिंह को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की ओर से नोटिस भेजा गया है और जवाब देने के लिए 3 तीन का समय दिया है। कमिश्नर के नोटिस में दर्शन पाल सिंह से पूछा गया है कि ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ जो करार हुआ था, आपने उसके नियमों का उल्लंघन किया है, आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए?
आपको बता दें कि दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा में करीब 300 जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ ICU में भी हैं। पुलिस (Delhi police) अब दंगाईयों की पहचान करके उनपर एफआईआर कर रही है। दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस (Delhi police) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगाईयों की पहचान करने में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 50 लोगों को हिरासत में लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :