Farmers Protest: कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने किसान यूनियन कही ये बड़ी ये बात…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में कड़ाके की ठंड के बावजूद देशभर के किसान (Farmers) दिल्ली की सीमाओं पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में कड़ाके की ठंड के बावजूद देशभर के किसान (Farmers) दिल्ली की सीमाओं पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार और किसानों के बीच गतिरोध को समाप्त करने के लिए कई दौर की बैठक भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

वहीं, तीनों कानूनों पर विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी ने गुरुवार को वर्चुअल बैठक की। इस कमेटी ने किसान यूनियनों से आग्रह किया कि वे इन कानूनों के बारे में खुलकर अपनी राय रखें।

ये भी पढ़ें – कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को…

इस वर्चुअल बैठक को लेकर मिली खबरों में कहा गया है कि किसान यूनियनों ने चर्चा में हिस्सा लिया। साथ ही अपनी राय और सुझाव खुलकर कमेटी के सदस्यों के सामने रखा।

बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को दो माह हो चुके हैं। सरकार के साथ 10 दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ड्राइवर की मौत, आशा कार्यकत्री अस्पताल में भर्ती

वहीं, किसानों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाई है और कृषि विशेषज्ञों की कमेटी बनाई है।

वहीं, 10वें दौर की बैठक में सरकार ने किसानों (Farmers) को डेढ़ साल तक इन कानूनों पर रोक का ताजा प्रस्ताव दिया है। सरकार के ताजा प्रस्ताव पर किसानों (Farmers) का मंथन जारी है।

Related Articles

Back to top button