Farmers Protest: जींद किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए रवाना हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों (Farmers) का आंदोलन करीब दो महीने से लगातार जारी है।
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों (Farmers) का आंदोलन करीब दो महीने से लगातार जारी है। किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अलग-अलग इलाकों में पंचायत की जा रही है। इसी क्रम में आज यानी बुधवार को जींद किसान महापंचायत आयोजित की गई है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल होंगे। इस महापंचायत को संबोधित करने के लिए भाकियू नेता राकेश टिकैत रवाना हो चुके हैं।
बता दें कि किसानों (Farmers) के आंदोलन को लेकर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने जींद किसान महापंचायत में शामिल होने को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने खुद जींद किसान महापंचायत में उपस्थित रहने की बात कही और साथ ही लोगों से महापंचायत में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें – पहले धोखे से कर दी नसेड़ी से शादी और फिर दुल्हन से कह दिया ऐसा खौफनाक काम कि …
ट्वीट में राकेश टिकैत ने लिखा, अभी कुछ समय पश्चात जींद किसान महापंचायत में उपस्थित रहूंगा आप भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।’
अभी कुछ समय पश्चात जींद किसान महापंचायत में उपस्थित रहूंगा आप भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें । pic.twitter.com/RO45KMjyYx
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 3, 2021
वहीं, कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे भाकियू के नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने कहा कि, उनका आंदोलन कमजोर नहीं हुआ है, हमारी लड़ाई लगातार जारी है। हम किसी के दबाव में आकर आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। सरकार जबतक कानूनों को वापस नहीं लेती है तबतक हम पीछे नहीं हटेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि, 6 फरवरी को दिल्ली घेरने का हमारा कोई इरादा नहीं है. सिर्फ किसान अपनी-अपनी जगहों पर सड़क बंद करेंगे और प्रशासन को ज्ञापन देंगे।
ये भी पढ़ें – इस दरोगा ने जो किया उसे सुनने के बाद आपका पुलिस पर से उठ जाएगा भरोसा !
भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने कहा, जवानों को किसानों के साथ जानकर लड़ाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के पास किसान कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे, जिससे किसी तरह की स्थिति बिगड़े और पुलिस हमारे साथ लड़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा, अगर सरकार चाहती है कि दबाव में हम आंदोलन वापस ले लेंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। हम किसी के दबाव में आकर झुकने वाले नहीं हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :