Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान- कहा चाहे आंदोलन को…
नए कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले 101 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.
नए कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले 101 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने बीते रविवार अगस्त क्रांति ट्रैन से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. यहां बड़ी संख्या में किसानों ने राकेश टिकैत का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया . भाकियू नेता के सवाई माधोपुर में पहुंचने पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सवाई माधोपुर में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि आंदोलन को लेकर कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. जब तक सरकार तीनों नए कृषि कानूनों पर कानून रद्द नहीं करती है और एमएसपी पर कानून नहीं बनाती है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा,चाहे आंदोलन को साल भर ही चलाना पडें.
बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान किसान नेता टिकैत ने कहा कि सरकार दिल्ली में नहीं है, सरकार कोलकाता में हैं. अब हम भी 13 मार्च को कोलकाता जाएंगे, वहीं सरकार से बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ : पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सिपाही का होटल में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने महिला दिवस पर ट्वीट किया है, ट्वीट में लिखा, नारी किसी आदमी से कम नहीं है. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है, मेरा उन सभी महिलाओं को सलाम हैं जो किसानों के कृषि कानूनों के विरोध में आगे आई हैं.
'Woman, No Less Than A Man, Can Qualify for More Onerous Occupations In Life'
Today, On International Women's Day, a salute to all the women who have come up to the forefront in the ongoing farmers' protest. #WeSaluteWomenFarmers @AHindinews @PTI_News @news24tvchannel pic.twitter.com/ynFcahburM
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) March 8, 2021
बता दें कि भाकियू नेता राकेश टिकैत आज सोमवार को मध्य प्रदेश के श्योपुर में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :