कौशांबी : मासूम की मौत के मामले में किसानों का अस्पताल के बाहर प्रदर्शन….

भारतीय किसान यूनियन ने यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल के बाहर डॉक्टरों की लापरवाही से तीन साल की खुशी की मौत के मामले में धरना प्रदर्शन किया ।

भारतीय किसान यूनियन ने यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल के बाहर डॉक्टरों की लापरवाही से तीन साल की खुशी की मौत के मामले में धरना प्रदर्शन किया । भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने अस्पताल के गेट के बाहर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स मौजूद रही । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकताओं ने जिला प्रशासन से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

 

ये भी पढ़ें- लखनऊ : आजीविका मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन, महिला दिवस पर दिखा उत्साह

गौरतलब है कि 4 दिन पहले पिपरी थाना के करेंदा गांव की रहने वाली खुशी की यूनाइटेड मेडिसिटी में डॉक्टरों की लापरवाही खुशी की मौत हो गयी थी । खुशी के परिवार वालो ने डॉक्टर द्वारा सही इलाज न करने और पैसा मांगने का आरोप लगाया था । चार दिन बीत जाने के बाद भी डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्यवाही न होने से आज भारतीय किसान यूनियन के लोगो ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया । भारतीय किसान का कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है हम लोग चाहते है कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाय । अस्पताल का लाइंसेंस की जांच की भी मांग भारतीय किसान यूनियन ने किया है ।

वही इस मामले पर एसडीएम सदर का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट पर आला अधिकारी जांच कर रहे है। भारतीय किसान यूनियन के लोगो शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे है।

Report- Saif Rizvi

Related Articles

Back to top button