Farmers Protest: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच किसान नेता ने किया ये बड़ा ऐलान…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 52 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 52 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसानों (Farmers) और सरकार के बीच अबतक 8 दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन ये बैठकें बेनतीजा साबित हुईं और कोई भी हल नहीं निकला।

किसान नेता ने कही ये बड़ी बात…

कड़ाके की ठंड के बावजूद अपनी मांगों पर अड़े किसान आंदोलन के बीच भारत किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: ‘हम यहां ठंड से मर रहे हैं और सरकार हमें ‘तारीख पे तारीख’ दे रही’

राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी के सामने किसान (Farmers) नहीं जाएंगे और सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: किसान नेता और एक्टर सिद्धू समेत 40 लोगों से NIA करेगी पूछताछ, ये है मामला…

फंडिंग के मामलों को लेकर पूछताछ

वहीं, एनआईए (NIA) ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को फंडिंग के मामलों को लेकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन रविवार को किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा एनआईए के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। उन्होंने निजी कारणों और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए NIA के समक्ष आने से असमर्थता जाहिर की है।

यह भी पढ़ें- हैवान पति ने साथियों के साथ मिलकर दरवाजे से बांध दिए पत्नी के पैर, फिर कराया…

बलदेव सिंह सिरसा से पूछताछ

बता दें कि इससे पहले शनिवार को एनआईए ने बलदेव सिंह सिरसा को पूछताछ के लिए बुलाया था। ये पूछताछ भारत विरोधी संगठनों की ओर से कई एनजीओ को की गई फंडिग के मामले में है। लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा से अलगावादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के एक नेता पर दर्ज केस के मामले में पूछताछ होनी है।

Related Articles

Back to top button