कृषि कानूनों के विरोध पर बोले ओमकार पांडे- किसानों के हितों की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है कांग्रेस पार्टी
आजमगढ़। कृषि विधेयकों के विरोध में पंजाब, हरियाणा समेत यूपी के किसान शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आजमगढ़। कृषि विधेयकों के विरोध में पंजाब, हरियाणा समेत यूपी के किसान शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पांडेय ने पत्रकार वार्ता में तीनों काले कृषक कानूनों के विरोध में आंदोलित किसानों के साथ सरकार द्वारा करायी जा रही दमनात्मक कार्रवाई की निंदा की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सरकारों ने हमेशा संवैधानिक मूल्यों की वास्तविक रूप से रक्षा की है। मौजूदा बीजेपी सरकार के हाथों में संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं हैं। आज सरकार लोगों के अधिकारों को रौंद रही है। लोकतांत्रिक तरीके से किसानों, गरीबों, मजदूरों, पीड़ितों की आवाज उठाने वालों और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वालों को बीजेपी सरकार फर्जी मुकदमे लगाकर उनकी आवाज दबाने का काम कर रही है। उनके पीछे ईडी सीबीआई पुलिस लगाकर उनके आंदोलनों को कुचलने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…
उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता किसान कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य ( संवर्धन एवं सरलीकरण) कानून 2020, कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संसोधन) कानून 2020, तीनों काले कानूनों के विरोध में किसान सड़कों पर हैं। तानाशाह सरकार किसानों की बात सुनने के बजाय अन्नदाता पर इस कड़ाके की ठण्ड में पानी की बौछार करवा रही है। आंसू गैस के गोले छोड़वा रही है, लाठीचार्ज करा रही है, जेल भेज रही है और उनके आंदोलन को बलपूर्वक कुचलने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी किसानों, मजदूरों के हितों की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध हैं। किसानों के हितों की रक्षा के लिये कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :