कृषि कानून: सरकार के साथ शुरू हुई किसानों की 11वें दौर की बैठक, कानून टालने को लेकर…
कृषि कानून: सरकार के साथ किसानों की होने वाली 11वें दौर की बैठक शुरू हो गई है. सरकार की तरफ से एक बार फिर से कानून को होल्ड रखने की बात कही जिसे किसानों ने मानने से इनकार कर दिया.
सरकार के साथ किसानों (farmers) की होने वाली 11वें दौर की बैठक शुरू हो गई है. सरकार की तरफ से एक बार फिर से कानून को होल्ड रखने की बात कही जिसे किसानों (farmers) ने मानने से इनकार कर दिया. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, किसान ट्रैक्टर रैली तिरंगे के साथ निकालने की बात कर रहे हैं फिर अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है.
इसके पहले सरकार के साथ किसानों (farmers) की 10 राउंड की मीटिंग हो चुकी है लेकिन ये सभी बैठकें बेनतीजा रही हैं. पिछली बैठक में सरकार की तरफ से कानून को डेढ़ साल तक रोके जाने के प्रस्ताव को किसानों (farmers) ने मानने से इंनकार कर दिया था.
किसानों (farmers) ने इस बैठक में एनआईए जांच का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया और सरकार पर आरोप लगाया था कि, सरकार जांच एजेंसियों के जरिए कृषि कानूनों का विरोध करने वालों पर दबाव बना रही है. जिसपर सरकार ने किसान संगठनों से कहा था कि, अगर जांच एजेंसी किसी निर्दोष पर कार्रवाई कर रही है तो हमें उसकी लिस्ट दीजिए हम उसपर जरूर बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी
वहीं किसानों (farmers) ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाले जाने को लेकर भी चर्चा की. लेकिन सरकार ने ये कहते हुए इसपर बात करने से मना कर दिया था कि, ये पुलिस से जुड़ा मामला है. इसपर फैसले का अधिकार पुलिस को है. किसानों ने साफ तौर पर सरकार के सामने अपना पक्ष रखते हुए बता दिया था कि, किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर रैली निकालेंगे और गणतंत्र दिवस की परेड को कोई भी बाधा नहीं पहुंचाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैक्टर रैली निकाले जाने पर किसी तरह के फैसले से इनकार करते हुए कहा था कि, ये पुलिस निर्णय लेगी कि, रैली निकाली जाएगी या फिर नहीं. किसान संगठनों के नेताओं ने दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर रैली निकाले जाने की मांग की जिसको पुलिस ने मानने से इंकार कर दिया. पुलिस ने कहा था कि, आप रैली को दूसरे रास्ते पर निकाल सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :