यहाँ किसान ही बने दूसरे किसान की जान के दुश्मन, पढ़ें क्या है पूरा मामला
अन्नदाता बना दूसरे अन्नदाता की जान का दुश्मन। किसान पर किसान के हमला करने का मामला सामने आया है। पानीपत के खोजकीपुर के किसानों ने खादर में गेहूं की बुवाई करते यूपी के टांडा गांव के किसानों पर हमला कर दिया।
अन्नदाता बना दूसरे अन्नदाता की जान का दुश्मन। किसान (farmers) पर किसान (farmers) के हमला करने का मामला सामने आया है। पानीपत के खोजकीपुर के किसानों (farmers) ने खादर में गेहूं की बुवाई करते यूपी के टांडा गांव के किसानों पर हमला कर दिया। हमले में 10 किसान बुरी तरह से घायल हो गए। पांच किसानों को हरियाणा के किसान उठाकर ले गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सीओ का कहना है कि पांचों किसानों को हरियाणा की पानीपत पुलिस ले गई है।
किसान धारदार हथियार लेकर पहुंचे और….
बागपत में सोमवार को टांडा गांव के यमुना खादर में आस मौहम्मद, याकूब, रिजवान, सुलेमान, शाहीन, रियाज, अब्बास व हाशिम सहित अन्य किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान हरियाणा के पानीपत जिले के खोजकीपुर गांव के किसान धारदार हथियार लेकर पहुंचे और मारपीट करनी शुरू कर दी। रियाज, याकूब, शाहीन, रिजवान, ताहिर, निजामुदीन सहित 10 लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी
सूचना पर एसडीएम दुर्गेश मिश्र, सीओ आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टांडा गांव के किसानों ने बताया कि हरियाणा के किसान पानीपत की बापौली थाना पुलिस व छपरौली पुलिस की मौजूदगी में गांव के सुलेमान, इलियास, आस मौहम्मद, हाकिम और अकबर का अपहरण कर ले गए हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :