कौशांबी : असमय बारिश के चलते अन्नदाताओं को हुआ भारी नुकसान , किसानों ने की मुआवजे की मांग

धान में पानी भर जाने से फसल प्रभावित , बारिश से हुए नुकसान के कारण किसानों में मायूसी छाई

 

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार की सुबह हुई भारी बारिश के चलते आलू की फसल पूरी तरह से तवाह हो गई इस समय जिले के अधिकतर क्षेत्रों में धान की कटाई हो रही थी कटे हुए धान में पानी भर जाने से धान की फसल भी काफी प्रभावित हुई है बेमौसम हुई बारिश से हुए नुकसान के कारण किसानों में मायूसी छाई ।

सिराथू तहसील के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है खेतों में कटी धान की फसलें और अगेती आलू की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है  दुबाना गांव के किसान नवल किशोर दुबे से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगभग 60% अगेती आलू के फसल की बुवाई हो चुकी थी जो पूरी तरह से नष्ट हो गई है एक बीघे आलू की बुवाई में लगभग 30 से 35 हजार रुपये लगते हैं ऐसे में दोबारा बुआई में लगने वाली लागत को लेकर किसान काफी चिंतित हैं अन्नदाताओं ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

अब देखने वाली बात ये है की सरकार अन्नदाताओं हुए नुकसान का मुआबजे की भरपाई करेगी या फिर किसानों को ही इसका दंश झेलना पड़ेगा।

नवल किशोर दुबे किसान

रिपोर्टर- कुलदीप द्विवेदी

Related Articles

Back to top button