कृषि कानून: शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर भांजी लाठियां और…

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक महीने बाद भी जारी है. वहीं रविवार को अलवर जिले के शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच तनातनी का माहौल देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.

कृषि कानून के खिलाफ किसानों (farmers) का आंदोलन एक महीने बाद भी जारी है. वहीं रविवार को अलवर जिले के शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों (farmers) और हरियाणा पुलिस के बीच तनातनी का माहौल देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसान आंदोलनकारियों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि हालात को काबू करने के लिये पुलिस को किसानों (farmers) पर लाठीचार्ज करना पड़ा. इतना ही नहीं उन्हें रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “किसानों को MSP की लीगल गारंटी ना दे पाने वाली मोदी सरकार अपने उद्योगपति साथियों को अनाज के गोदाम चलाने के लिए निश्चित मूल्य दे रही है. सरकारी मंडियां या तो बंद हो रही हैं या अनाज खरीदा नहीं जा रहा. किसानों (farmers) के प्रति बेपरवाही और सूट-बूट के साथियों के प्रति सहानुभूति क्यूँ?.”

ये भी पढ़ें – किसानों के मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है : सपा प्रमुख अखिलेश यादव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, ‘देश एक बार फिर से चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है। तब अंग्रेज कंपनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कंपनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर किसान-मजदूर सत्याग्रही जो अपना अधिकार लेकर रहेगा।

किसानों (farmers) ने ऐलान किया है अगर 4 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली बैठक में अगर उनकी बातें नहीं मानी गईं तो ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. ये मार्च 6 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान 6 जनवरी को कुंडली, मानेसर और पलवल हाईवे पर मार्च होगा. इसके बाद शाहजहांपुर मोर्चे को आगे लाएंगे. इसके बाद अगले 15 दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन करेंगे. 18 जनवरी को महिला किसान दिवस के रूप में मनाएंगे और 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर सभी राज्यों में राजभवनों पर मार्च करेंगे.

ये भी पढ़ें – सावित्री बाई फुले की 189वीं जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अर्पित की पुष्पांजलि

Related Articles

Back to top button