Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर सरकार से नाराज एक और किसान ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 74 दिनों से लगातार जारी है। सरकार (Government) और किसानों (Farmers) के बीच...

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 74 दिनों से लगातार जारी है। सरकार (Government) और किसानों (Farmer) के बीच कई दौर की बैठक होने के बावजूद इस मसले का अब तक हल नहीं निकल सका है। इसी बीच शनिवार रात कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार से नाराज एक और किसान ने आत्महत्या कर ली है।

फांसी लगाकर किसान ने दी अपनी जान

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान ने सेक्टर-9 बाईपास के पार्क में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। किसान (Farmer) की पहचान जींद के सिंघवाल गांव के कर्मबीर के तौर पर हुई है।

ये भी पढ़ें-  अलीगढ़: किसान विरोधी बिल बर्दाश्त नहीं, किसानों ने जमकर किया प्रदर्शन

सुसाइड नोट में किसान ने लिखा…

मृतक कर्मबीर के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। अपने सुसाइड नोट में किसान ने लिखा है कि सरकार तारीख पर तारीख दे रही है। पता नहीं कब ये काले कानून रद्द होंगे। जब तक काले कानून रद्द नहीं होंगे तब तक यहां से नहीं जाएंगे।

मृतक किसान की परिवार में…

बता दें कि कर्मबीर की तीन बेटियां हैं, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा कर किसान (Farmer) के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

दो और किसानों की मौत की खबर…

वहीं, कृषि कानूनों का विरोध में आंदोलन कर टिकरी बॉर्डर पर दो और किसानों की मौत की खबर है। मृतकों में एक किसान पंजाब के संगरूर और दूसरा मोगा जिले का निवासी था। मृतकों में एक किसान की आयु 60 और दूसरे की आयु 70 साल थी। हालांकि, अभी तक मौत की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा आशंका जताई जा रही है कि दोनों किसानों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Related Articles

Back to top button