Farmer Protest: रविवार को होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, आंदोलन को धार देने के लिए बनेगी रणनीति

किसान संगठन आंदोलन के आगे की रणनीति बनाने कि लिए बीते शनिवार को कुडली बॉर्डर पर पंजाब के 32 किसान संगठन की बैठक हुई.

नए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसान (Farmer) करीब तीन महीने से दिल्ली की सीमाओं कर आंदोलन पर रहे हैं . किसान संगठन आंदोलन के आगे की रणनीति बनाने कि लिए बीते शनिवार को कुडली बॉर्डर पर पंजाब के 32 किसान संगठन की बैठक हुई.

बता दें कि आज रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा किसान (Farmer) आंदोलन के आगे की रणनीति पर ऐलान करेगा.

किसान संगठन तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी (MSP) पर कानून बनाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा आगे की रणनीति बनाने में लगे हैं. बीते शनिवार को कुड़ली बॉर्डर पर पंजाब के 32 किसान संगठन की बैठक हुई. इस बैठक में विचार किया गया कि अब किस तरह से आंदोलन को चलाया जाए जिससे सरकार पर दबाव बनाकर बातचीत का रास्ता खुल सके.

ये भी पढ़ें-  विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की अहम बैठक, पीएम मोदी समेत सभी बड़े नेता शामिल

किसान आदोंलन को तेज करने के लिए अंबाला में बीते शनिवार को भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब पहुंचे. यहां उन्होंने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद गुरनाम सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा .चढूनी ने कहा कि सरकार सोच रही है फसल का समय आ गया है , तो किसान अपने गांव चले जाएंगे. सरकार की ये सोच भी ठीक है, लेकिन किसान वापस नहीं जाएंगे. चढूनी ने किसानों से कहा कि हम इस पर रणनीति बना रहे हैं. जो धरने पर होंगे या जिनके ट्रैक्टर आंदोलन स्थल पर मौके पर हैं उनके काम बगल के गांव वाले मिलकर संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- गुजरात नगर निगम चुनाव: अमित शाह और सीएम विजय रुपाणी ने किया मतदान

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसानों का आंदोलन सही चल रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि आंदोलन को अब लंबा चलाना पड़ेगा. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि आंदोलन को लंबा चलाने के लिए आपको तैयार रहना होगा. चढूनी ने कहा कि हर गांव में एक सिस्टम बना लें, कि यह तय कर लें कि हमारे इतने आदमी स्थायी तौर पर आंदोलन में रहेंगे. उनमें से कुछ रहेंगे और अगले चले जाएंगे और फिर दूसरे आ जाएंगे. इस तरह हर गांव की हाजिरी सुनिश्चित होगी और जोश भी बना रहेगा. हफ्ते के अनुसार या चार दिन के अनुसार वह वहां रहेंगे

Related Articles

Back to top button