केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कब खत्म होगा किसानों का आंदोलन ?

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि किसानों का आंदोलन कब खत्म होगा तो उन्होंने कहा कि विरोध जल्द खत्म हो जाएगा.

दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों (farmer) का आंदोलन खत्म होते नजर नहीं आ रहा. सरकार के साथ कई दौर की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि किसानों (farmer) का आंदोलन कब खत्म होगा तो उन्होंने कहा कि विरोध जल्द खत्म हो जाएगा. तोमर ने आगे कहा कि वे (farmer) गणतंत्र दिवस के बजाए किसी और दिन चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने अब ऐलान कर दिया है. बिना किसी दुर्घटना के शांतिपूर्ण ढंग से रैली आयोजित करना किसानों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय है.

वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि, जो किसान दिल्ली बॉर्ड, हरियाणा और पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं उन्हें उनका पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा, जिनके हाथों में सत्ता है उन लोगों को किसानों की कोई परवाह नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक इसकी क्या जांच की है. केंद्र सरकार सिर्फ किसानों के साथ नौटंकी कर रही है. क्या पंजाब पाकिस्तान है? उसपर निर्णय अबतक क्यों नहीं.

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने किसान आंदोलन को लेकर कही बड़ी बात, बोले- किसानों को खत्म…

शरद पवार ने आगे कहा, मैने कई दिग्गज किसान (farmer) नेताओं को बुलाकर बैठक की थी, हमने काफी मेहनत की थी. मुझे याद है कि, गुलाम नबीं आजाद भी उस वक्त मौजूद थे. सरकार ने तीनों कानूनों पर तुरंत निर्णय दे दिया था. ये निर्णय बिना किसी चर्चा सत्र के मंजूर कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि, इस कानून को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजना चाहिए वहां पर पार्टी के सभी लोग मौजूद होते हैं.

शरद पवार ने ये भी कहा कि, हम कानून और सरकार को खत्म किए बिना नहीं रहेंगे. हम बैठकर बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन आप बस किसानों (farmer) के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. शऱद पवार ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए लहजे में कहा कि, जो किसानों को खत्म करने की कोशिश करेगा उसे हम खत्म कर देंगे. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर कहा कि, वो गोवा गए हैं क्या हम उन्हें ज्ञापन देंगे. उनके पास किसानों (farmer) से बात करने का समय नहीं है.

Related Articles

Back to top button