रातभर कटैलिया को मनाते रहे प्रशासनिक अफसर, नहीं माने तो पुलिस ने हिरासत में लिया

भारतीय किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष व किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया के नेतृत्व में बीते 2 दिसम्बर से मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान में धरना प्रदर्शन चल रहा है।

भारतीय किसान (Farmer)कल्याण समिति के अध्यक्ष व किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया के नेतृत्व में बीते 2 दिसम्बर से मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान में धरना प्रदर्शन चल रहा है।

शनिवार की पूरी रात प्रशासनिक अफसर किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को मनाने में लगे रहे। लेकिन उन्होंने समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। जिसके बाद किसान नेता चौ. रामबाबू कटैलिया को पुलिस ने हिरासत में लिया।

किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया ने धरने के 11वें दिन नौहवारी-नरवारी क्षेत्र के 5 दर्जन से ज्यादा गांवों में बाइक रैली निकालकर शासन-प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराया। दिन छिपते ही स्थानीय शासन-प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें – पीयूष अपहरणकांड: चाचा ने ही किया था मासूम भतीजे का अपहरण, हत्या के बाद खेत में दफन कर दिया था शव

रात तकरीबन 11 बजे तक एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान व सीओ धर्मेन्द्र चौहान ने कटैलिया को मनाने की कोशिश की। जिसके बाद रात 11:30 बजे एसपी देहात श्रीशचंद्र सहित तमाम आला अफसर कटैलिया को लेकर गांव पचछरा पहुंचे।

जहां विवादास्पद मामले की जांच की। करीब 3 घंटे नाली विवाद व जमीन की पैमाइस चलती रही। पचहरा निवासी राजकुमार जाटव के अनुसार रात 3:30 बजे किसान नेता रामबाबू कटैलिया आला अधिकारियों के साथ गाड़ी में बैठकर गए हैं।

ये भी पढ़ें – मैनपुरी: बहन ने की दलित युवक से शादी तो भाइयों ने दी ऐसी ‘खौफनाक सजा’, देख दहल जायेगा आपका दिल

लेकिन सुबह कटैलिया धरना स्थल पर नहीं दिखे। सूत्रों की मानें तो किसान नेता रामबाबू सिंह कटैलिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

वहीं बताया जा रहा है कि डीएम सर्वज्ञराम मिश्र व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को बातचीत करने के लिए मथुरा बुलाया है।

ये भी पढ़ें – एक तरफ हो रही थी बेटी की विदाई की तैयारी दूसरी तरफ हुआ कुछ ऐसा देख हैरान रह गए लोग

उधर किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। रविवार सुबह से ही धरना स्थल पर लोग जुटने लग गए हैं।

Related Articles

Back to top button