झांसी : किसान ने की आत्महत्या, ये था कारण
झांसी : किसान ने की आत्महत्या, ये था कारण
Farmer committed suicide the reason : एक तरफ कर्ज की वसूली को लेकर बनाया जा रहा
- दबाव दूसरी और परिवार की परवरिश की चिंता बस इसी उधेड़बुन के बीच बुंदेलखंड के झांसी के ग्राम में गुड़ा में
- फिर एक किसान ने आत्महत्या कर ली।
- झांसी के लेहचुरा के ग्राम गुड़ा निवासी किसान लोकेंद्र सिंह ने बीती रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
- बताया गया है कि किसान 10 बीघा जमीन का काश्तकार था
- लेकिन कुदरत का कहर और बैंक का कर्ज ने किसान को चिंता में डाल रखा था।
-
Farmer committed suicide the reason
- किसान ने स्टेट बैंक से ट्रैक्टर के लिए 2006 में 3:30 लाख का कर्जा बाकी था
- कर्ज लेने के 1 वर्ष बाद किसान का ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था
- जिस में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी ट्रैक्टर के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसके ऊपर भारी आर्थिक संकट आ गया
- किसान को कर्जा चुकाने की चिंता सताने लगी उसने अपनी जमीन में से 4 बीघा जमीन बेचकर
- दो लाख रुपये भी जमा कर दिए थे इसके बाद भी
- उसके नाम रिकवरी निकाल दी गई ओर राजस्व विभाग द्वारा
- बाकी रकम जमा करने के लिए दबाव बनाए जाने लगा
- एक तरफ वसूली का डंडा दूसरी तरफ खेती और कुदरत की मार ओर परिवार
- की परबारिस ने किसान को आर्थिक रूप से तोड़ दिया
- जीवन की इसी उधेड़बुन में किसान मानसिक रूप से परेशान रहने लगा
- अंत में किसान ने मौत में अपनी जिंदगी तलाश ओर कल रात घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी
- उत्तर प्रदेश सरकार की किसान कर्ज माफी की योजना भी किसानों की मौत को नहीं रोक पा रही है
- बुंदेलखंड,किसानों की मौत का कब्रगाह बन गया है यहां आए दिन 3-4 किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
- #Farmer #committed #suicide #reason
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :