सुल्तानपुर : होमगार्ड अब्बास अली के रिटायर्ड होने के पश्चात थाने पर हुआ विदाई समारोह

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ रविवार को कुड़वार थाना पर आज रविवार को अलग ही माहौल रहा। मौका था होमगार्ड अब्बास अली की विदाई समारोह का।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ रविवार को कुड़वार थाना पर आज रविवार को अलग ही माहौल रहा। मौका था होमगार्ड अब्बास अली की विदाई समारोह का। लोग भौचक थे,कुड़वार थाना में होमगार्ड की विदाई।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक विमल कपूर को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि होमगार्ड अब्बास अली रिटायर हो रहे हैं।उनके सराहनीय कार्य से प्रभावित थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने तत्काल स्टॉफ को बुलाया और होमगार्ड अब्बास अली के लिए विदाई समारोह के आयोजन की तैयारी की गई। थानाध्यक्ष के आदेश जारी होते ही होमगार्डों व पुलिसकर्मियों द्वारा होमगार्ड अब्बास अली की विदाई समारोह की सारी तैयारी पूरी हो गई।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

बताते चलें की इस मौके पर उपनिरीक्षक विमल कपूर ने होमगार्ड अब्बास अली के लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी की जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने कहा कि जिस लगन और ईमानदारी से अब्बास अली ने ड्यूटी का निर्वहन किया है,वह वास्तव में प्रशंसनीय है। जो भी कार्य इनको सौंपे जाते थे,वह उसको भलिभांति करते थे।अपनी जिम्मेदारियों को जनहित के कार्यों में अपना सहयोग निरंतर देते रहे। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक विमल कपूर ने कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप अब्बास अली अपने घर पर खुश एवं स्वस्थ रहें, और अपने परिवार के साथ समय बितायें।जिस समय विमल कपूर यह उद्बोधन दे रहे थे, उपस्थित अब्बास अली की आंखें भर आई थीं। उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों,होमगार्डों की निगाहें सम्मान से अपने उस पुराने साथी को देख रही थीं,जो अब उनके बीच नहीं रहेगा।इस मौके पर दीवान हरिनाथ यादव ने भी उन्हें शुभकामना दिया।इस अवसर पर कुड़वार थाने के समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी।उपस्थित होमगार्डों ने अपने साथी होमगार्ड अब्बास अली को अंगवस्त्र,साइकिल व फूल माला पहनाकर अपने साथी के विदाई समारोह के दौरान भेंट कर सम्मानित किया। विदाई के दौरान दीवान हरिनाथ यादव,का०विनोद सिंह,होमगार्ड मुन्ना उपाध्याय, होमगार्ड-मो०हामिद, सहित कई पुलिसकर्मी सहित होमगार्ड कम्पनी कमांडेंट उपस्थित रहे!।

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button