सोनू सूद की दरियादिली के दीवाने हुए आंध्र प्रदेश के फैंस, पोस्टर पर चढ़ाया दूध तो एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

सोनू सूद (Sonu Sood) जरूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल वे प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए सामने आए थे, वहीं आज वे देश भर में भगवान की तरह पूजे जा रहे हैं. मजदूरों को घर पहुंचाने की बात हो या ऑक्सीजन का इंतजाम करवाना हो.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भी सोनू अपनी टीम के साथ अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और टीके उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के कुछ फैंस ने सोनू के एक बड़े पोस्टर पर दूध चढ़ाया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सोनू अपने अबतक के दो दशक लंबे करियर में तमिल और तेलुगु फिल्मों के प्रमुख खलनायकों में एक बन गए थे.

आंध्र में लोगों ने उन्हें बहुत पहले एक फिल्म स्टार के रूप में स्वीकार कर लिया, लेकिन अब वे उनकी मानवता को सेलिब्रेट कर रहे हैं जो सोनू ने हजारों लोगों की मदद करके दिखाई है.

किसी को ट्रैक्टर भिजवाना हो या कोरोना (Corona Virus) में जान गंवाने वाले माता-पिता के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना हो. इन सब में बस एक ही नाम सामने आता है वो है लोगों का मसीहा कहलाए जाने वाले सोनू सूद का.

Related Articles

Back to top button