मशहूर संगीतकार शिवकुमार शर्मा का निधन – पीएम मोदी ने जताया दुख !
निधन आज सुबह लगभग 8.30 बजे के करीब हुआ है। वहीं उनका अंतिम संस्कार उनके आवास राजीव आप्स, जिग जैग रोड, पाली हिल, बांद्रा पर होगा।
मशहूर संगीतकार और संतूर वादक शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया है. वे चर्चित संतूर वादक थे. भारतीय संगीत को उनके खास अंदाज की वजह से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी। हरि प्रसाद चौरसिया के साथ उनकी जोड़ी थी और शिव-हरि की जोड़ी ने कई फ़िल्मों में संगीत दिया था. शिव कुमार शर्मा 84 वर्ष के थे और कई बीमारियों से पीड़ित थे. शर्मा जी पिछले ढाई साल से लॉक डाउन और कोविड काल में घर से भी बहुत कम निकले. पिछले छह महीनों से उनको गुर्दे से संबंधित परेशानी थी। निधन आज सुबह लगभग 8.30 बजे के करीब हुआ है। वहीं उनका अंतिम संस्कार उनके आवास राजीव आप्स, जिग जैग रोड, पाली हिल, बांद्रा पर होगा। लेकिन अभी तक अंतिम संस्कार के समय की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा।
प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया पर गहरा असर पड़ेगा है उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :