कौशाम्बी – आर्थिक तंगी से जूझ रहा एक परिवार फूड प्वाइजनिंग के दंश का हुआ शिकार
चकपिनहा गांव में आर्थिक तंगी के चलते जान के शिकार हुए परिवार के लोगों पर मरहम लगाने पहुँचे पूर्व विधायक आसिफ जाफरी ने दी संतावना
कौशाम्बी जीले में विकास खण्ड नेवादा के चकपिनहा गांव में एक दलित परिवार नें आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की जान गवां दी और दो की हालत नाजुक लेकिन प्रदेश के योगी सरकार की सरकारी मशीनरी की पोल भी खोल कर रख दी इस हृदय विदारक घटना को देख स्तब्ध हूँ ।
ऐसे मे ये प्रतीत होता है की जब कोई ऐसी घटनाएं दबे कुचले परिवार से निकल कर आती हैं तो दिल और दिमाग को झकझोर कर रख देने वाली घटनाएं होती हैं लेकिन योगी सरकार के ऑफ़िसर के कलई ऐसी ही तस्वीरों से खुलती नजर आती है।
चकपिनहा गांव में आर्थिक तंगी के चलते जान के शिकार हुए परिवार के लोगों पर मरहम लगाने पहुँचे पूर्व विधायक आसिफ जाफरी ने दी संतावना और उन्होंने ये भी कहा की इस दु:ख की घड़ी में हम और पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी है। मौके पर पहुंच कर पूर्व विधायक आसिफ जाफरी ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर उनके अंतिम संस्कार के लिए लगभग रु० 20 हजार दिए और ये भरोसा भी दिलाया की।
मेरे लायक जो भी मदद होगी आप हमें जरुर इनफॉम कीजिएगा और हम आपके विषय में जानकारी भी रखेंगे और जो भी जरुरत होगी वो हम मदद करेंगे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :