बरेली: भू माफियाओं के आतंक से सदमे में आया परिवार

एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश से माफिया राज की मिटाने का लगातार दावा कर रहे हैं वहीं बरेली में भू-माफियाओं का आतंक लगातार जारी है।

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश से माफिया राज की मिटाने का लगातार दावा कर रहे हैं वहीं बरेली में भू-माफियाओं का आतंक लगातार जारी है। जिसकी बांकी बरेली की तहसील बहेड़ी में देखने को मिली।

बहेड़ी के रोड़वेज बस स्टेशन के पीछे कुछ भू माफियाओं ने किसी की खाली पड़ी ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने की कोशिश की जिसकी शिकायत भू स्वामी ने जब उप जिलाधिकारी बहेड़ी से कि तो एसडीएम ने पुलिस बल भेज कर अवैध निर्माण करवा रहे भू माफियाओं को खदेड़ अवैध निर्माण को रूकवाया। इसी तरह से इन भू माफियाओं द्वारा पहले भी कई ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कराया जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब कोई भू स्वामी इन भू माफियाओं का विरोध करता है तो यह भू माफिया उस भू स्वामी पर ही पुलिस से सांठगांठ कर झूठे मुकदमों में फसा कर जेल भेज देते है और ज़मीनों पर कब्ज़ा कर निर्माण करवा लेते है। इन भू माफियाओं के आतंक की देहशत पूरे कस्बे में देखने को मिल जाएगी।

Mafias

ताज़े मामले में पीड़ित मोहम्मद ज़मीर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब अपनी ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रूकवाने गया तो भू माफियाओं द्वारा उसको और इसके परिवार को जान से मारने कि धमकी देते हुए उसको उसिकी ही ज़मीन से भगा दिया जिससे पीड़ित का पूरा परिवार सदमे में आ गया है।

Related Articles

Back to top button