झांसी : जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर परिवार ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर दिया धरना

मऊरानीपुर में एक के बाद एक जमीनों पर कब्जे को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं।

मऊरानीपुर में एक के बाद एक जमीनों पर कब्जे को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन और शिकायतकर्ता खासे परेशान हैं। आज फिर एक जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर परिवार उप जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा।

ये भी पढ़ें- अजब- गजब: बॉस ने नहीं दी ऑफिस से छुट्टी तो युवक ने कर डाली किडनैपिंग की साजिश

जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र हल्के राम निवासी गांधी गंज ने बताया कि पिछले लगातार तीन-चार वर्षों से वह अपनी जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत को लेकर शिकायत कर चुका है। लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हुई है। जिससे परेशान होकर आज वह परिवार सहित उप जिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठा। जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत को लेकर धरने पर बैठे लोगों की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को ही तो मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की शिकायत को गंभीरता से लेकर शीघ्र समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर पीड़ित ने धरने को खत्म किया।

रिपोर्ट राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button