बिजनौर: रचित हत्याकांड में एसपी का घेराव

भाजपा के नेताओ ने हल्दौर थाना प्रभारी व झालू चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की है। जबकि इस हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने कल ही मौके से गिरफ्तार कर लिया था । एक हत्या आरोपी अभी भी फरार है ।

कल झालू में दिन दहाड़े हुए रचित हत्याकांड (rachit hatyaakaand) को लेकर आज मृतक के परिजनों व भाजपा नेताओं ने एसपी आफिस का किया घेराव। सैकड़ो की संख्या में लोगो ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन। भाजपा के नेताओ ने हल्दौर थाना प्रभारी व झालू चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की है। जबकि इस हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने कल ही मौके से गिरफ्तार कर लिया था । एक हत्या आरोपी अभी भी फरार है ।

बिजनौर जिले के हल्दौर थाना इलाके के झालू के बाजार में कल दिन दहाड़े एक रचित नाम के युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी । रचित चारो हत्यारो को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया था ।

ये भी पढ़ें – #Birthday special: संघर्ष के दिनों में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बेहद खूबसूरत डांसर नोरा करती थी ये काम, नहीं होगा विश्वास

एक आरोपी मौके से फरार हो गया था । पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है । पुलिस के मुताबिक मृतक रचित की क्राइम हिस्ट्री थी । मृतक रचित के खिलाफ हल्दौर और बिजनोंर थानों में चार संगीन मुकदमे दर्ज थे । और मृतक के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी कर रखी थी ।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

लेकिन आज भाजपा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि ने इस मामले को तूल देने का प्रयास किया और अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर एसपी आफिस तक का घेराव कर डाला। पुलिस के खिलाफ एसपी आफिस पर धरना प्रदर्शन तक कर डाला ।

ये भी पढ़ें – भीख मांग कर गुजारा करने वाली इस महिला ने जो किया आपको कुछ सोचने पर कर देगा मजबूर

24 घण्टे के अंदर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है

इतना ही नही भाजपा नेता ने एसपी से तत्काल हल्दौर थाना प्रभारी और झालू चोकी प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग भी कर डाली ।  बिजनोंर एसपी ने इस मामले की जांच कराकर 24 घण्टे के अंदर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है ।

वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सभी हत्या आरोपियो के खिलाफ रासुका और एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी । झालू का बाजार खुलवा दिया गया है । भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है ।  फरार एक आरोपी आसिफ की गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगा रखी है । जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर

Related Articles

Back to top button