लखीमपुर खीरी: कोरोना महामारी के बीच समाजसेवा

आपूरे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडरों की मारामारी के बीच लोग दम तोड़ रहे हैं। इसी त्रासदी का शिकार हुए एक नौजवान ने लखीमपुर में भी दम तोड़ दिया।

आज पूरे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडरों की मारामारी के बीच लोग दम तोड़ रहे हैं। इसी त्रासदी का शिकार हुए एक नौजवान ने लखीमपुर में भी दम तोड़ दिया। अपने परिवार के चिराग को बचाने के लिए परिजन अस्पताल से अस्पताल चक्कर लगाते रहे, लेकिन कहीं ऑक्सीजन नहीं मिली ।

अपने परिवार के चिराग को खो चुके अब इस परिवार ने लखीमपुर के ऑक्सीजन से तड़पते हुए लोगों को राहत देने की कोशिश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-500 ऑक्सीजन बेड वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर मरीजों के लिए होगा शुरू

घटना लखीमपुर के जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश उर्फ गल्हर सिंह के घर की है। जहां उनके पुत्र मनोज सिंह की 24 अप्रैल को मौत हो जाती है। मौत के बाद पूरा परिवार अब शहर के जरूरतमंदों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर बांट रहा है। इस परिवार की इस पहल पर लोग उन्हें जहां दुआएं देते नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी चारों तरफ प्रशंसा भी होती दिखाई दे रही है।

report-फारूख हुसैन

Related Articles

Back to top button