सुल्तानपुर : जिलाधिकारी आवास के सामने धरने पर बैठा परिवार, स्टे के बावजूद दबंग कर रहे थे कब्ज़ा

सुल्तानपुर : स्टे के बावजूद दबंगो द्वारा कब्जा किये जाने से नाराज आज पूरा परिवार जिलाधिकारी आवास के सामने धरने पर बैठ गया। डीएम आवास के सामने धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक खेमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन पहुंची पुलिस सभी को कलेक्ट्रट ले आई जिसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम कादीपुर ने थानाध्यक्ष अखण्डनगरको स्टे का अनुपालन कराने का निर्देश दिया।

दरअसल ये मामला है अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के चमरुपुर गांव का। इसी गांव की एक जमीन पर गांव के ही धर्मेन्द्र का संदीप और प्रदीप से जमीनी विवाद था। जिसके चलते धर्मेन्द्र ने 28 मई को सिविल कोर्ट से स्टे आर्डर ले रखा था। बावजूद इसके दबंग द्वारा जबरन उसी स्टे की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था।

कोई सुनवाई न होता देख आज धर्मेन्द्र अपनी मां पत्नी और बच्चों समेत जिलाधिकारी आवास के सामने पहुंचा और वहीं जमीन पर बैठकर सपरिवार धरना देने लगा। इतना ही नही ये सभी अपने साथ मिट्टी के तेल से भरा गैलन भी लेकर वहां पहुंचे थे।

इस बात की भनक लगते ही प्रशासनिक खेमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन नगर कोतवाली पुलिस डीएम आवास पर पहुंची और मिट्टी तेल से भरा गैलन कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी को गाड़ी में बैठा कर कलेक्ट्रेट ले आई। इस बात की जानकारी जब जिलाधिकारी सी इंदुमंती को लगी तो उन्होंने फौरन अपने मातहतों को फटकार लगाई।

आनन फानन एसडीएम कादीपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे पूरे प्रकरण की जानकारी ली और उसके बाद अखण्ड नगर थानाध्यक्ष को इस मामले में स्टे आर्डर का अनुपालन कराने के निर्देश देते हुये सख्त कार्यवाही का आदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button