मथुरा : बेशिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की भर्ती में हुआ फर्जीवाड़ा

मथुरा : बेशिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की भर्ती में हुआ फर्जीवाड़ा

Fake education department recruited teachers : मथुरा शिक्षा विभाग में घोटाले होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले मथुरा के बेशिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों मैं तैनात शिक्षकों की भर्ती में फर्जी बाड़े का मामला संज्ञान मैं आया था ।

Fake education department recruited teachers

  • अब मथुरा के बेशिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सेकड़ो टीचरों के अभिलेखों में से कागजात गायब होने का मामला सामने आया है
  • जिसकी जांच कराई जा रही है और कागजात गायब होने की पुलिस मैं तहरीर दी गई है ।
  • आपको बता दें कि थाना कोतवाली इलाके मैं द्यौली प्याऊ पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है
  • जहां पर प्राइमरी स्कूलों मैं तैनात अध्यापको के वो अभिलेख रखे हुए थे
  • जिनसे उनकी नौकरी लगने से पहले शिक्षकों ने जमा कराया था
  • मगर अब लगभग 150 शिक्षकों के यहां इस कार्यालय से बीटीसी और टैट के कागजात गायब है
  • जिसकी जानकारी लगते ही बेशिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के द्वारा कई टीमें बनाकर सभी अभिलेखों की जांच कराई जा रही है
  • जिसमे तीसरे सेमिस्टर के अभिलेख गायब है
  • और अभी जांच कराई जा रही है कि कितने ऐसे मामले अभी निकालकर आते है ।
  • मगर शिक्षकों के अभिलेख गायब होने की जानकारी लगते ही
  • बेशिक शिक्षा विभाग के कर्मियो मैं खलबली मच गई है
  • कि आखिर ये अभिलेख गायब कैसे हो गए ।
  • #Fake #education #department #recruited

Related Articles

Back to top button