लगातार दूसरी बार फिटनेस टेस्ट में फेल हुए ये स्पिनर खिलाडी, टी-20 सीरीज में अब नहीं मिलेगी जगह

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज पहले भारतीय टीम को दोहरे झटके लगे. मिस्ट्री स्पिनर लगातार वरुण चक्रवर्ती लगातार दूसरी बार फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहे हैं और वह अब सीरीज से बाहर हो गए हैं.

दूसरी ओर यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया गुजर रहे हैं और उनका शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध है.भारतीय टीम को सीरीज का पहला टी-20 मैच 12 मार्च को खेलना हैं. ऐसे में यह क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर है.

आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की टी-20 टीम में जगह बनाई थी, लेकिन चोट के चलते वह पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए थे और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र के मुताबिक, ‘वरुण चक्रवर्ती को इस लिए टीम में चुना गया था क्योंकि वह अपनी कंधे की चोट से उबर चुके हैं, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हुए थे. इसके बाद वह एनसीए में रिहैब में थे और नॉर्मल गेंदबाजी शुरू कर चुके थे. वह यो-यो टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए.’

Related Articles

Back to top button