लखनऊ : कृषि, पर्यावरण सुरक्षा व प्राकृतिक संसाधानों की खोज महत्वपूर्ण कदम साबित होगा सेमिनार: संयुक्ता भाटिया

‘कोविड-19, सर्वव्यापी महामारी केे परिदृश्य में कृषि, पर्यावरण, चुनौतियां व अवसर’ विषय पर सोमवार को इन्टरनेशनल सेमिनार का आयोजन उद्यानिकी कृषि अनुसंधान समिति लखनऊ ने किया

‘कोविड-19, सर्वव्यापी महामारी केे परिदृश्य में कृषि, पर्यावरण, चुनौतियां व अवसर’ विषय पर सोमवार को इन्टरनेशनल सेमिनार का आयोजन उद्यानिकी कृषि अनुसंधान समिति लखनऊ ने किया। सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि डॉ. इन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा आयोजित इन्टरनेशनल सेमिनार जो ‘कोविड-19 सर्वव्यापी महामारी के परिदृश्य में चुनौतियां व अवसर’ जो कि आज के समय में अच्छा विषय है। उन्होंने कहा कि मैं यहां आये हुए कृषि वैज्ञानिक, प्रोफेसर, स्टूडेन्ट स्वागत करती हूं। इस विषय पर कृषि, पर्यावरण सुरक्षा एवं प्राकृतिक संसाधानों की खोज में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मैं इनको इस इन्टरनेशनल सेमिनार के लिए बधाई देती हूं।

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : कांग्रेस में शोक की लहर, इस दिग्गज नेता की हुई मौत

सेमिनार के अंत में उद्यानिकी कृषि अनुसंधान के चेयरमैन डॉ. इन्द्र कुमार चौरसिया ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया।कोरोना महामारी का असर कृषि क्षेत्र में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि देश के गोदामों में अनाज की कोई कमी नहीं है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने किसानों के लिए 30 हजार करोड़ रुपए के अतिरिक्त लोन देने का ऐलान किया है। इसके साथ कृषि क्षेत्र के लिए लंबी अवधि के लिए नीति बनाने की जरूरत है ताकि संकट पैदा होने पर कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button