जिलाधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थित प्रेरणा कैंटीन पर आम व्यक्ति की तरह अपने निजी पैसों से खरीद कर चाय पी और वहां पर उपस्थित व्यक्तियों को भी चाय पिलवाई।
बागपत: विकास भवन में अनुपस्थित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकरी ने बुधवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण किया था। विकास भवन में गंदगी देख नाराजगी जतायी और सफाई कराने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बुधवार को विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। कार्यालयों में गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित को साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालयों से अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थि मिले है जिनसेे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिलाधिकारी ने आम व्यक्ति की तरह कैंटीन पर खरीद कर पी चाय
जिलाधिकारी ने विकास भवन में रखें इज्जत घर व्यक्तिगत शौचालय के ढांचे को सही स्थान पर स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन कार्यालय में समय से आये अपने कार्यालय में साफ सफाई रखें और जनता के साथ मधुर व्यवहार करें अपने दायित्वों का अच्छे से पालन करने में ही एक अधिकारी कर्मचारी की कार्यशैली का पता आम जनमानस में लगता है। जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थित प्रेरणा कैंटीन पर आम व्यक्ति की तरह अपने निजी पैसों से खरीद कर चाय पी और वहां पर उपस्थित व्यक्तियों को भी चाय पिलवाई।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ब्रज भूषण सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी सहित अधिकारी निरीक्षण में उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :