धार्मिक स्थलों पर ट्रेन से जाना हुआ महंगा, जाने कितने बढ़े किराए

आईआरसीटीसी का कहना है कि रेलवे के साथ उसका करार अब खत्म हो चुका है। इसके चलते यात्रियों को मिलने वाली सब्सिडी अब बंद कर दी गई है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के जरिए किफायती दरों पर देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन करना महंगा होगा। इस वित्तीय वर्ष से आईआरसीटीसी की स्पेशल ट्रेन का किराया बढ़ गया है। इस महीने 28 अप्रैल को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाली विशेष ट्रेन का किराया आईआरसीटीसी द्वारा 12185 रुपये से बढ़ाकर 20440 रुपये कर दिया गया है। आईआरसीटीसी का कहना है कि रेलवे के साथ उसका करार अब खत्म हो चुका है। इसके चलते यात्रियों को मिलने वाली सब्सिडी अब बंद कर दी गई है।

रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी बंद करने के बाद भारत दर्शन यात्रा टूर पैकेज का नाम भी बदलकर स्वदेश दर्शन कर दिया गया है। बता दें कि देश के धार्मिक स्थलों की यात्रा आईआरसीटीसी के जरिए किफायती दरों पर की जाती है। नए वित्तीय वर्ष से भारत दर्शन यात्रा के तहत रेलवे के साथ आईआरसीटीसी का करार खत्म हो गया है। यह समझौता मार्च 2022 तक वैध था। सेवा की नई शर्तों के मुताबिक प्रति व्यक्ति टूर पैकेज की दर पहले से ज्यादा बढ़ गई है. आईआरसीटीसी के इस फैसले से धार्मिक यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी झटका लगा है।

इसे भी पढ़े-कानपुर नगर: मंदिर में दर्शन करने आई महिला का लुटा पर्स

स्टेशन के किराए से बढ़ा चार्ज

रेलवे अब तक स्टेशनों पर आईआरसीटीसी ट्रेनों की पार्किंग के लिए कोई चार्ज नहीं लेता था। लेकिन अब आपको हर घंटे चार्ज करना होगा। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही चार्जिंग शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था के तहत आईआरसीटीसी शुरुआती स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक केवल दो स्टॉप के लिए शुल्क नहीं लेगा। इसके चलते आईआरसीटीसी ने यात्रा दर में भी इजाफा किया है। इसके अलावा भारत दर्शन यात्रा के तहत जिन ट्रेनों की बुकिंग 20 लाख रुपए में होती थी, अब 50 से 60 लाख रुपए में बुक की जाएंगी।बड़ी

Related Articles

Back to top button