फतेहपुर : नगर पंचायत बहुआ के अधिशासी अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नगर पंचायत बहुआ के अधिशासी अधिकारी राज कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। अधिशासी अधिकारी का आरोप है कि ई-टेंडर प्रक्रिया में जब नगर पंचायत अध्यक्ष के चहेते ठेकेदारों को टेंडर नही मिला तो उन्होंने टेंडर निरस्त करने का दबाव बनाया।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नगर पंचायत बहुआ के अधिशासी अधिकारी राज कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। अधिशासी अधिकारी का आरोप है कि ई-टेंडर प्रक्रिया में जब नगर पंचायत अध्यक्ष के चहेते ठेकेदारों को टेंडर नही मिला तो उन्होंने टेंडर निरस्त करने का दबाव बनाया। जब अधिशासी अधिकारी ने टेंडर नही निरस्त किया तो नगर पंचायत अध्यक्ष के चहेते ठेकेदार अरुण यादव ने अपने गुर्गे के साथ अधिशासी अधिकारी के आवास पर धावा बोल दिया और उन्हें भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
दबंगो के धमकी के बाद से अधिशासी अधिकारी राज कुमार का पूरा परिवार दहशत में है। अधिशासी अधिकारी ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी प्रशांत वर्मा से किया। आरोप है कि शिकायत के बाद भी नगर पंचायत अध्यक्ष व ठेकेदार अरुण यादव के रसूख के चलते पुलिस ने उन पर कोई कार्यवाई नही की है।
इतना ही नही कोरोना काल में पिछले चार महीने से दबंग नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी राज कुमार का वेतन भी रोक रखा है। शनिवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह को शिकायती पत्र देते हुए अधिशासी अधिकारी राज कुमार ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
अधिशासी अधिकारी का यह भी आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के चहेते ठेकेदार उनके आवास से लेकर कार्यालय तक रेकी करते है। इतना ही नही उन्हें मानशिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते है। जिसके बाद से वह पूरी तरह दहशत में है और अपना कार्य भी नही कर पा रहें है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :