इस दुःख की घड़ी में मैं आज़म खान साहब के साथ में हूँ-पूर्व यूपी कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी

लखनऊ : आज के समय में पूर्व कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बलिया के मूल निवासी अंबिका चौधरी ने न्यायिक सेवा की नौकरी छोड़कर सियासी सफर शुरू किया था। 65 वर्षीय चौधरी अखिलेश यादव सरकार में राजस्व, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रहे हैं। पूर्व की मुलायम सिंह यादव सरकार में भी अंबिका मंत्री थे। चौधरी को प्रगतिवादी सोच का नेता माना जाता है।

द यूपी खबर की टीम पहुंची पूर्व यूपी कैबिनेट मंत्री रहे अम्बिका चौधरी के घर:-

  • द यूपी खबर की टीम से बात करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री बहुत ही बेबाकी से अपनी राय रखी.
  • अम्बिका चौधरी ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर बात करते हुए कहा कि चार दशक से लगातार इस प्रदेश की सेवा करने वाले सम्मानित राजनेता आज़म खान के साथ उनके पूरे परिवार को जेल में डालकर जो द्वेष पूर्ण कार्यवाही की जा रही है उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है.

  • हम इस अवसर पर सिर्फ ये ही कहना चाहते हैं कि आज़म साहब अपनी हिम्मत बनाये रखें।
  • उनके पीछे इस प्रदेश के वे तमाम लोग हैं जिन मजदूरों की आवाज को उठाने का काम उन्होंने सारी ज़िंदगी किया है.
  • इस अन्याय का अंत निश्चित रूप से होगा।

आज़म साहब हमारे सम्मानित नेता रहे हैं-अम्बिका चौधरी

  • आगे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज़म साहब हमारे सम्मानित नेता रहे हैं और आज़म साहब के साथ सदन में कई बार पक्ष और विपक्ष में बैठने का अवसर हुआ है.
  • वो नेता विरोधी दल थे मैं उनका उपनेता रहा हूँ.

https://www.youtube.com/watch?v=pV0Fo2AiUbk&feature=youtu.be

  • कैबिनेट में हम उनके सहयोगी के रूप में उनके साथ बैठते रहे हैं.
  • इसके परे एक नेक इंसान के आस पास उनके प्रिय साथी के रूप में रहने का मुझे अवसर रहा है.
  • तो उनके व्यक्तित्व के बहुत सारे पहलु हैं.
  • लेकिन जहां वो मूलतः एक राजनेता हैं संघर्षील इंसान है वहीँ एक बहुत नाजुक दिल संवेदन शील शायर साहित्यकार
  • आप जो कुछ भी उनको कह सकते हो
  • इस तरह रचना के प्रति जो उनकी रुझान है जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना जिन प्रतिकूल परिस्थितियों में उन्होंने की और उसको जिस ऊंचाइयों तक उन्होंने पहुँचाया
  • कदाचित इस देश के विश्विद्यालयों में सबसे खूबसूरत परिसर बनाने का जो काम उन्होंने जन सहयोग से किया खास तौर से उन लोगों के लिए किया जो लोग उपेक्षित हैं और वंचित हैं जिनकी शिक्षा के लिए विशेष रूप से प्रयास किये जाने की आवयश्कता थी
  • जिस प्रकार उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कभी स्थापना हुई थी उस सपने को आगे बढ़ाने के लिए जो उन्होंने शानदार काम किया है
  • मैं समझता हूँ इतिहास इसको याद रखेगा।

जो असल अपराधी हैं वो छुट्टा घूम रहे हैं इस प्रदेश में उनको कोई पूछने वाला नहीं है-अम्बिका चौधरी

  • एक ऐसे सम्मानित नेता पर मुर्गी चोरी बकरी चोरी और इतने घटिया इतने ओछे स्तर पर आ करके ज़ितने सौ के आस पास मुक़दमे दर्ज कराये गए हैं ये अपने आप साबित करता है कि ये सब राजनीति से प्रेरित है
  • जो असल अपराधी हैं वो छुट्टा घूम रहे हैं इस प्रदेश में उनको कोई पूछने वाला नहीं है.
  • उनको संरक्षण देने वाले लोग हैं और आज़म खान साहब जैसे लोगों को जेल में सपत्नी और बेटे सहित निरुद्ध होना पड़ रहा है
  • ये द्वेष की कार्यवाही के अलावा और दूसरा कुछ भी नहीं है.
  • मैं आज़म खान साहब से मिलने जेल में जरूर जाऊंगा और प्रयास करूँगा की जेल में उनसे मुलाकात की अनुमति हो और मैं उनसे अवश्य मिलने जा करके मिलूंगा।
  • मैं मेरे जैसे तमाम साथी जिनके मन में ये पीड़ा है कि आज़म खान साहब के साथ ऐसा व्यव्हार हो रहा है।
  • आज़म खान साहब से मिलने मैं जरूर जाऊंगा।
  • इस दुःख की घड़ी में मैं आज़म खान साहब के साथ में हूँ।

द यूपी खबर की टीम को पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दी बधाई और शुभकामनाएं

तमाम खबरिया चैनल के बीच विश्वनीय खबर देने के लिहाज से स्थापित किया गया द यूपी खबर चैनल अपने शुरुवात से जिस परिवेश से काम कर रहा है मुझे पूरा विश्वास है कि ये निश्चित रूप से निस्पक्ष तरीके से सारी खबरे लोगों तक पूरी ईमानदारी से पत्रकारिता की उच्च माप दंडों के साथ पहुंचाएगा।

मैं इसे अपनी हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि जल्द ही सफलता के नए कीर्तिमान ये स्थापित करेगा। 

Related Articles

Back to top button