सैनिटाइजर का हद से ज्यादा प्रयोग करना आपके स्वास्थ्य के लिए होता हैं हानिकारक

Excessive use of sanitizer is harmful for your health:-

  • देश और दुनिया में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टर और विशेषज्ञ शुरुआत से ही साफ-सफाई और हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं।
  • खासकर हाथों को बार-बार धोना जरूरी बताया गया है.
  • क्योंकि सबसे ज्यादा संक्रमण फैलने का खतरा हाथों के जरिए ही होता है।
  • स्कीन संबंधी रोग व अंधेपन का खतरा भी होने कि सम्भावना है.
  • एफडीए ने ऐसे 75 ब्रांड्स को चिन्हित किया है.
  • जिनके लेबल पर स्पष्ट जानकारी अंकित है कि इसमें इथेनॉल का मिला हुआ है.
  • लेकिन प्रयोगशाला जाँच में पता चला कि इथेनॉल की स्थान इनमें वुडन एल्कोहल या मीथेनॉल मिला हुआ है.
  • साबुन या हैंडवॉश से हाथ धोने के लिए पानी जरूरी है.
  • और खासकर कार्यस्थल में या सफर में बार-बार वॉशरूम जाना संभव नहीं।
  • ऐसे में लोग हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं।
  • लेकिन हद से ज्यादा इसका प्रयोग भी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • मीथेनॉल का स्कीन से लगातार सम्पर्क में होने पर विषाक्त रसायनों से एलर्जी व केंसर तक होने की संभावना है.
  • वहीं स्कीन द्वारा एब्जॉर्ब कर लिए जाने पर यह जानलेवा भी होने कि सम्भावना है.
  • एफडीए ने यह भी बोला है कि अगर हाथ धोने के लिए साबुन व पानी सरलता से उपलब्ध नहीं हैं.
  • तो एल्कोहल बेस्ड कम से कम 60 प्रतिशत इथेनॉल वाले हैंड सैनिटाइजऱ का उपयोग करने की सलाह देते हैं.

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button