बरेली : भाजपा को छोड़कर बड़ी तादाद में बाल्मीक समाज के लोग समाजवादी पार्टी में शामिल, आयोजक ऋषि पाल बाल्मीक रहे

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने कहा भाजपा की सरकार दलित समाज और किसानों का उत्पीड़न कर रही

बरेली की तहसील बहेड़ी के गांव बनईया में बाल्मीक समाज का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान एवं वशिष्ठ अतिथि गुरुप्रसाद काले रहे। अध्यक्षता एलडीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौ.सुखवीर सिंह ने की। सम्मेलन के आयोजक ऋषि पाल बाल्मीक रहे।

 सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम

भाजपा को छोड़कर बड़ी तादाद में बाल्मीक समाज के लोग समाज वादी पार्टी में शामिल हुए। अताउर्रहमान ने कहा कि भाजपा की सरकार दलित समाज और किसानों का उत्पीड़न कर रही है। हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई। परिजनों को मृत बेटी का मुंह भी देखने को नहीं मिला और लाश जला दी गयी।

भाजपा सरकार कि अपनी जिद

किसान काले कानूनों को वापस करने के लिए दस महीने से आंदोलन कर रहे है। लेकिन यह भाजपा सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है।अब 2022 के चुनाव में जनता भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम कर समाजवादी पार्टी की सरकार और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी।

विजयी बनाकर विधायक बनाने का सहयोग

कार्यक्रम के आयोजक ऋषि पाल बाल्मीक ने कहा कि अब बाल्मीक समाज भी 2022 के चुनाव में बहेड़ी विधानसभा से अताउर्रहमान को भारी मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाने का सहयोग करेगा।
भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर वीरपाल बाल्मीक,अजय बाल्मीक, सुखलाल बाल्मीक, तिलकराम बाल्मीक, अनुज बाल्मीक ,राम आसरे बाल्मीक, रामकृष्ण बाल्मीक ,रोहित बाल्मीक ,सूरज बाल्मीक, हरवीर बाल्मीक, पप्पू बाल्मीक ,राजेंद्र बाल्मीक ,महेंद्र बाल्मीक ,सतपाल बाल्मीक, जयपाल बाल्मीक,रामगोपाल बाल्मीक, रमेश बाल्मीक, विनोद बाल्मीक आदि ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,और अताउर्रहमान ने सभी का स्वागत किया।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, सपा पार्षद डालचंद बाल्मीक,अतिकाय सिंह, जिलापंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी,जिला पंचायत सदस्य ब्रह्म स्वरूप सागर, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, चौ.पुष्पेन्द्र सिंह, हाशिम अली, हरस्वरूप मौर्य, राजू मौर्य, धर्मवीर मौर्य, चौधरी बेचे सिंह, प्रधान जाहिद खां, पूर्व प्रधान गुड्डू , हाफिज कलामुद्दीन, प्रधान अयूब शाह, वीरपाल गंगवार, अखलाक अहमद, परमानंद गंगवार, सपा नेता तौफीक मलिक, आसिफ नेताजी, डॉक्टर अनीस अहमद,सपा नेता वारिस खां,खलील अहमद, तीर्थ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।एवं संचालन सुरेंद्र सोनकर ने किया।

Related Articles

Back to top button