बिहार में आज दो युवाओंं की परीक्षा, जानें कौन होगा पास, कौन होगा फेल?
बिहार में आज 28 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे युवा नेताओं के दमखम की परीक्षा हो जाएगी।
पटना: बिहार में आज 28 अक्टूबर को पहले चरण के मतदान में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे युवा नेताओं के दमखम की परीक्षा हो जाएगी। तेजस्वी और चिराग दोनों ही युवा नेता पहली बार अपने-अपने पिता की अनुपस्थिति में पार्टी और पूरे चुनाव की बागड़ोर संभाले हुए हैं।
दोनों ही युवा ग्लैमरस कॅरियर छोड़कर अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने राजनीति में आए हैं। तेजस्वी यादव राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर थे तो चिराग बॉलीवुड में एक्टर बनने की राह पर थे। लालू प्रसाद प्रसाद यादव को कभी ‘गरीबों का मसीहा’ कहा जाता था तो रामविलास पासवान को ‘ मौसम विज्ञानी’ के तौर पर जाने जाते रहे।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: पीएम ने की मतदान की अपील, विपक्षियों का जुबानी जंग पहुंचा चरम पर
16 जिलों की जिन 71 सीटों पर मतदान होगा, वहां लोजपा के 42 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी इलाके से पिछली बार (2015 के चुनाव में) राजद के 27 विधायक जीतकर आए थे। दलों के हिसाब से देखें तो पहले चरण में राजद के सबसे ज्यादा 25 विधायक हैं। दूसरे नंबर पर जदयू है, जिसके 23 विधायक हैं। भाजपा के 13 और कांग्रेस के आठ विधायक हैं।
लालू प्रसाद के बिना महागठबंधन की प्रचार कमान अकेले संभाल रहे तेजस्वी को राजद की सीटें बरकरार रखना बड़ी चुनौती है। उन्हें पिछली बार 27 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, लेकिन उपचुनाव में दो सीटों से नियंत्रण खो चुके हैं। महागठबंधन में रहते हुए पिछली बार जदयू ने भी पहले चरण की सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके कब्जे में अभी 23 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी, औरंगाबाद में मिले दो IED
वहीं विधान सभा चुनाव के करीब एक साल पहले ही लोजपा के संस्थापाक व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पार्टी की बागडोर चिराग के हाथों में सौंपना शुरू कर दिया था। विधान सभा चुनाव के पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर राम विलास पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि चिराग जो भी फैसला लेंगे, मैं पूरी तरह उनके साथ हूं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :