अमेठी: यूपी में कानून के रखवाले ही उड़ा रहे कानून की धज्जियां

बगैर मास्क बगैर हेलमेट सड़कों पर बाइक से फर्राटा भर रहे अमेठी के पुलिस कर्मी, एसपी ने नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

यूपी में कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं। अब जरा अमेठी के इन पुलिस कर्मियों को देख लीजिए। बगैर मास्क बगैर हेलमेट कैसे सड़कों पर बाइक से फर्राटा भर रहे हैं। ये वही पुलिस कर्मी हैं जो प्रतिदिन यातायात नियमों की अनदेखी पर चालान काटते हैं। हालांकि अब एसपी ने इन पर भी नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

देखने वाली बात ये है की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में एसपी से लेकर मातहत अधिकारी और दरोगा प्रतिदिन सुबह-शाम सड़कों पर दिख रहे। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत बाइक और फोर व्हीलर से जा रहे उन लोगों का चालान भी काटा जा रहा है़.

जिन्होंने सिर पर हेलमेट या मास्क नही पहन रखा है़। फोर व्हीलर चालक ने अगर सीट बेल्ट नही लगा रखी है़ तो उसको भी पुलिस की कार्रवाई का शिकार होना पड़ रहा है़। सवाल ये है़ कि रज्य सरकार ने ट्रैफिक नियम केवल जनता ही के लिए बनाए हैं? उसका पालन करना केवल पब्लिक की ही जिम्मेदारी है़? और खाकी के लिए ये नियम-कानून मानें नही रखते? अगर पुलिस की वर्दी पहने लोगों के लिए भी ये कानून है़ तो फिर गौरीगंज जिला मुख्यालय पर जहां जिले के सभी उच्च अधिकारी बैठते हैं, उनके आवास हैं वहां हर दूसरे चौराहे पर दरोगा से लेकर पुलिस का सिपाही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां किसके आदेश पर उड़ा रहा।

 

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोडवेज बस स्टॉप पर जहां रोडवेज बसों के चालक एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा वहीं बाइक चलाते समय एयर फोन का प्रयोग नही करने व हेलमेट के प्रयोग की सीख दी जा रही है़।

एसपी दिनेश सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा है़ कि हेलमेट और मास्क सुरक्षा की दृष्टि से दोनो जरुरी है़। वर्तमान समय में जब कोरोना की दूसरी लहर को सभी देख चुके हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अत्यंत आवश्यक है़। संज्ञान में आया है़ कि अब तो पुलिस कर्मी बिना हेलमेट बिना मास्क के चल रहे। मैंने निर्देश दिए हैं कि अब जो पुलिस कर्मी बिना मास्क बिना हेलमेट पाया जाएगा उनका भी उसी तरीके से चालान किया जाएगा जो नियम है़।

 

 

बाइटः दिनेश सिंह (एसपी अमेठी)

Related Articles

Back to top button