सफाई कर्मी तक को दे डाला PM आवास का लाभ सांसद मेनका गांधी के निर्देश पर भी नहीं हुई जांच
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका ने इस मामले PD (परियोजना निदेशक) को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
सुल्तानपुर : जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा वैदहा में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान द्वारा 48 व्यक्तियों को आवास का लाभ दिया गया है। जबकि शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसमें 90 प्रतिशत अपात्र लोगो को लाभ पहुंचाया गया। हैरत की बात यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका ने इस मामले PD (परियोजना निदेशक) को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
ग्राम सभा वैदहा का मामला
बताते चलें की ग्राम सभा वैदहा के निवासी आशीष उपाध्याय ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पहले DM और CDO से शिकायत किया। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शिकायत को अनसुना करने के बाद आशीष सांसद मेनका गांधी के जनता दरबार में पहुंचे। उन्होंने 3 सितंबर 2021 को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी ग्राम सभा में प्रधान शैलेश सिंह उर्फ डीकू ने गरीब पात्र को सरकार की योजना का लाभ नहीं देकर जिनके पास पक्के मकान और कृषि योग्य जमीन हैं उन्हें लाभ दिया है। इस पर मेनका गांधी ने सीधे परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि प्रधान दबंग है। गलत ढंग से आवास आवंटन किया है। जांच कर आवाश्यक कार्रवाई करें। लेकिन जांच पड़ताल आज तक नहीं की गई।
पक्का मकान होने के बावजूद दिया गया अपात्रों का लाभ
तो वहीं शिकायतकर्ता आशीष ने अपने शिकायती पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि ग्राम सभा निवासनी भानमती पत्नी श्रीराम के पास पहले से पक्का मकान है। करीब 5 बीघे कृषि योग्य जमीन भी है, इसके बावजूद उन्हें योजना का लाभ दिया गया। इसी प्रकार सुषमा पत्नी मंगल के पास 60 * 66 फिट का पक्का मकान बना खड़ा है। रोजगार के लिए उसके पास दुकान भी है फिर भी वो पीएम आवास योजना का लाभ लिए बैठी है। ग्राम सभा की ही तैबुल निशा पत्नी मोहम्मद सत्तार सफाई कर्मी है, उसके पास अपना पक्का मकान है और वो सरकारी योजना का लाभ ले रही। भुनडारी पुत्र लहूरी के पत्नी व बच्चे नहीं है, पहले से ही उसे तीन बार योजना का लाभ मिल रखा है फिर भी उसे योजना में शामिल किया गया। बता दें कि PM आवास योजना का लाभ देने का निर्देश उसे है जिसके पास पक्का मकान और कृषि हेतु जमीन नहीं हो।
SDM ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव
साथ ही साथ इस बाबत जब ग्राम प्रधान शैलेश सिंह से बात की गई तो उनका सीधा कहना था कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं। जांच में ऐसा कुछ पाया ही नहीं गया। वही एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।
रिर्पोट- सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :