आजमगढ़: लगभग 11 करोड़ों 85 लाख रुपया खर्च करने के बाद भी जनता नहीं उठा पा रही है पुल का लाभ

अधूरे पुल पर ना अधिकारी की ना नेता की नजर पड़ी नजर, जनप्रतिनिधियों से है लोगों को उम्मीद

आजमगढ़ मुबारकपुर मे लगभग 6 वर्ष पूर्व इब्राहिमपुर से वलीदपुर भीरा आने जाने के लिए मङहां में नदी के ऊपर एक पुल बनकर तैयार हुआ था।ताकि 10,12 किलोमीटर सफर को 2 किलोमीटर में तय किया जा सके। जिसमें करोड़ों रुपया जनता का धन लगा लेकिन उस धन का जनता आज तक फायदा नहीं उठा सकी .

 

 

दुख तो तब होता है जब हमारे कहे जाने वाले रहबर, रहनुमा हमारे जनप्रतिनिधि खामोश बैठे रहते हैं। मुझे यकीन है की अगर जन समस्याओं को हमारे जनप्रतिनिधि उठाएं और अधिकारी को अवगत कराएं तो यह जनता के धन से निर्माण कार्य अधूरे और लावारिस नहीं पड़े रहेंगे। और जल्द से जल्द पुल बनकर तैयार हो सके। जिससे हमें आने जाने में परेशानी नहीं हो सकेंगी।

बाइट:- फैसल नईम आज़मी

Related Articles

Back to top button