मिसाल : मर कर भी कई लोगों को ज़िंदगी का तोहफा दे गयी गाजियाबाद की रफत
तोहफों में सबसे खूबसूरत तोहफा है ज़िंदगी। तोहफों की कोई कीमत नहीं होती लेकिन अगर बात हो ज़िंदगी की तो इससे कीमती कोई तोहफा हो भी नहीं सकता।
तोहफों में सबसे खूबसूरत तोहफा है ज़िंदगीgift of life। तोहफों की कोई कीमत नहीं होती लेकिन अगर बात हो ज़िंदगी की तो इससे कीमती कोई तोहफा हो भी नहीं सकता। ऐसा ही एक कीमती तोहफा देकर एक महिला ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। हम बात कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद इंदिरापुरम निवासी सैयद रफत परवीन की।
वह कइयों को जिंदगी दे गईं
जिन्होंने मरने के बाद कई लोगों को ज़िंदगी का तोहफा gift of life देकर गयी हैं। 41 साल की सैयद रफत परवीन के ब्रेन डेड होने के बाद उनका दिल, किडनी और लिवर चार लोगों को ट्रांसप्लांट किया गया। रफत के परिवार को गर्व है कि जाते-जाते वह कइयों को जिंदगी दे गईं।
ये भी पढ़ें – शामली: नयी नवेली दुल्हन ने घर वालों को बेहोशी दवा देकर बुलाया बॉयफ्रेंड और फिर …
पिछले हफ्ते रफत के दिमाग की नसों में अचानक ब्लीडिंग शुरू हो गई थी। वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन उनकी हालत दिन पर दिन और ख़राब होती गयी। अंत में उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़े – ट्रेनर छात्रा के साथ करता रहा ‘घिनौना काम’ और जब हुई गर्भवती तो …
डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। महिला के परिवार की रजामंदी के बाद डॉक्टरों ने अंगदान का फैसला किया गया। उनके दिल, किडनी और लिवर को अलग कर लिया गया।अस्पताल के वाइस प्रेजिडेंट (ऑपरेशन) डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि परिवार की सहमति के बाद उन्होंने तुरंत नैशनल ऑर्गन ऐंड ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन को सूचित किया।
ये भी पढ़ें – OMG !! जब बिना कपड़े के सड़क पर निकल पड़ा ये लड़का, देख हैरान रह गए लोग
उन्होंने बताया, ‘मृतक के दिल को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल साकेत भेजा गया। एक किडनी और लिवर हमारे अस्पताल में दो मरीजों को ट्रांसप्लांट किया गया।
दूसरी किडनी को गुरुग्राम स्थित आर्टिमिस अस्पताल में 45 मिनट में भेजकर ट्रांसप्लांट किया गया।’मैक्स साकेत के डायरेक्टर ऑफ हार्ट ट्रांसप्लांट डॉ. केवल कृषन ने बताया, ‘उत्तराखंड के 56 साल के मरीज को हार्ट ट्रांसप्लांट करके जिंदगी बचाई गई। वह एंड स्टेज हार्ट फैल्योर से पीड़ित थे। मरीज की निगरानी की जा रही है। उनकी हालत में सुधार आ रहा है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :