Euro 2020: इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराया व तोड़ा अपना ही 82 साल पुराना ये रिकॉर्ड
इटली बनाम ऑस्ट्रिया (Italy vs Austria). यूरो 2020 (Euro 2020) के राउंड ऑफ 16 (Round Of 16) का दूसरा मुकाबला. रोमांच को लेकर शोर भी पूरा था. मैदान पर दोनों टीमों का जोर भी पूरा दिखा.
ऑस्ट्रिया पर 2-1 की इस जीत के परिणामस्वरूप, इटली ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और टीम अब अपना अगला मैच 2 जुलाई को खेलेगी। ऑस्ट्रिया के खिलाफ मिली जीत के बाद इटली ने 82 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इससे पहले, रॉबर्टो मैनसिनी की कप्तानी में इटली की टीम ने वेल्स पर 1-0 से मिली जीत के साथ रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन ऑस्ट्रिया के खिलाफ मिली जीत के बाद इटली का राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूट गया।
दोनों ही दमदार फुटबॉल खेल रही थी. लेकिन आखिर में जीत उसी की हुई, जिसका पलड़ा उम्मीदों के तराजू में भारी था. वेम्बले स्टेडियम पर खेले मैच में इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हरा दिया. और, इसी के साथ क्वार्टर फाइनल खेलने का टिकट भी हासिल कर लिया. वहीं हार के बाद ऑस्ट्रिया की घर वापसी का टिकट कटा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :