इटावा : बिना अनुमाति जलूस निकाल कर आज़ाद समाज पार्टी ने कचहरी में हंगामा
बिना अनुमाति जलूस निकाल कर आज़ाद समाज पार्टी ने कचहरी में हंगामा कर ज्ञापन देने को लेकर सिविल लाइन थाने में संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिना अनुमाति जलूस निकाल कर आज़ाद समाज पार्टी ने कचहरी में हंगामा कर ज्ञापन (memorandum) देने को लेकर सिविल लाइन थाने में संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज। धारा 169, 170, 188 महामारी अधिनियम में दर्ज कराया गया मुकदमा।
आजाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक आजाद, प्रभारी राजकुमार गौतम ,कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास समेत करीब 50 के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा। बताते चले आज दोपहर भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के आह्वान आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिलाधिकारी इटावा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा महामहिम राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा को दिया।
सिविल लाइन जितेंद्र सिंह को बुला कर अपनी नाराजगी
प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी व मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी सरकार के विरुद्ध नारे लगाये थे। बिना अनुमति जुलूस लेकर कचहरी पहुंचे आजाद समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं को देख कर सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने नाराजगी जताई। उन्होंने इंस्पेक्टर सिविल लाइन जितेंद्र सिंह को बुला कर अपनी नाराजगी दर्ज कराई।
कीमत में माफ नही किया जा सकता
सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने कहा कि हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन नियम विरुद्ध जुलूस इत्यादि निकालने की अनुमति नही दी जा सकती। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है और लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है और ऐसे में नियमो का उलंघन करने वालो को किसी भी कीमत में माफ नही किया जा सकता।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :