एटा: पौआ पीने को नहीं मिले पैसे तो विद्युत विभाग की लापरवाही नें ले ली किशोर की जान

मामला जनपद एटा के अलीगंज थानांतर्गत ससोता दोषपुर गांव का है । जहां सड़क किनारे लगे हाईटेंशन पोल के सपोर्ट वायर में करेंट दौड़ने से 17 वर्षीय किशोर विकास की मौत हो गई।

मामला जनपद एटा के अलीगंज थानांतर्गत ससोता दोषपुर गांव का है । जहां सड़क किनारे लगे हाईटेंशन पोल के सपोर्ट वायर में करेंट दौड़ने से 17 वर्षीय किशोर विकास की मौत हो गई। वहीं इस पूरे मामले पर परिजनों की तहरीर पर विधुत विभाग के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रख सैकड़ों की संख्या में एकित्रत हुए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सर्किल भर का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। परिजनों ने विधुत विभाग के लाइनमैन और जे ई पर गंम्भीर आरोप लगाते हुए बताया की कई दिनों से पोल में करेंट दौड़ रहा था । जिसकी चपेट में एक मवेशी और एक बच्चा भी आ चुका था।

जिसकी शिकायत पहले तो लाइनमैन को की । जिसके सुधार के एवज में लाइनमैन ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे ।और जे ई को भी अवगत कराया परन्तु पोल में दौड़ रहे करेंट की शिकायत का निस्तारण नहीं कराया गया। उसकी वजह से किशोर को अपनी जान गंवानी पड़ी।किशोर की मौत के बाद मातम छा गया है।

वही मौके पर पहुंचे अलीगंज उपजिलाधिकारी एस पी वर्मा ने परिजनों को ढांढस बंधाया तब जाके ग्रामीणों ने जाम को खोला। इस दौरान एक किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा और गर्मी में यात्री और राहगीर परेशान रहे।

रिपोर्ट- विकास दुबे

Related Articles

Back to top button